Wednesday, May 31, 2023
-->
abhishek-bachchan-and-shweta-bachchan-nanda-at-koffee-with-karan

ऐश्वर्या राय की इस आदत से नफरत करती हैं श्वेता नंदा, करण के शो पर निकाली भड़ास

  • Updated on 1/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करण जौहर के सबसे चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस बार अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदा मेहमान बनकर आए हैं। हमेशा की तरह इस एपिसोड में भी करण ने अपने मेहमानों से कई दिलचस्प सवाल पूछे। करण ने रैपिड फायर राउंड के दौरान श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में पूछा कि वे ऐश्वर्या की कौन सी आदत को पसंद करती हैं, कौन सी आदत से नफरत करती हैं और किसे टॉलरेट करती हैं?

जिसके जवाब में श्वेता नंदा ने कहा कि ''ऐश्वर्या एक बेहतरीन मां हैं और सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग वूमेन हैं। उनकी ये बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। लेकिन वे फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं, उनके बारे में ये चीज मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। टॉलरेट करने वाली बात पर श्वेता ने जवाब में कहा- ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट।' 

अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल, तो वहीं सोनम ने शेयर की यादें

वहीं शो के दौरान अभिषेक ने लंबे समय तक फिल्मों से गायब रहने की भी वजह बताई। उन्होंने कहा कि 'जो कुछ चल रहा था, उसका मुझ पर दबाव नहीं था। यह कुछ इस तरह था कि मैं अपने काम को किस तरह से अप्रोच कर रहा हूं, जो कि मुझे लगा गलत था। मैं बहुत आत्मसंतुष्ट और असंयमी हो रहा था। मैं बड़ी फिल्मों, बड़े बजट का हिस्सा था। मुझ पर इस बात का कोई दबाव नहीं था कि मैं किसी ऐसे के बगल में या पीछे खड़ा रहूं, जो सारा प्रेशर झेल रहा हो। मैं बहुत पैसा कमा रहा था, वे फिल्में बहुत अच्छा कर रही थीं। यह बहुत आसान रहा। दरअसल, मैं किसी के पीछे खड़े होने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आया हूं।'

आपको बता दें कि हाल ही में 'कॉफी विद करण' को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसे सुनकर फैंस के होश उड़ सकते हैं। इस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि शो का एक एपिसोड डिलीट किया गया है। जी हां, हाल ही में खबर आई थी शो में बतौर गेस्ट नजर आए केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के एपिसोड को डिलीट कर दिया गया है।

 B'day Special: जब एकता कपूर की नजर सुशांत पर पड़ी, कुछ ऐसे बदल गई जिंदगी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Koffee with the boys in blue!!!! @hardikpandya93 and @rahulkl !! Such a fun episode!!!!☕️☕️☕️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Nov 9, 2018 at 3:38am PST

दरअसल, शो में गेस्ट बनकर आए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने शो के दौरान कुछ ऐसी बातें कह दी थी जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। हार्दिक पांड्या ने लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं जिसके बाद bcci की तरफ से भी दोनों को बैन करने की बात चल रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.