Sunday, Oct 01, 2023
-->
abhishek bachchan reaction on tasleema nasreen tweet

लेखिका तस्लीमा ने Abhishek को कहा 'तुम अपने पापा जितने टैलेंटेड नहीं', एक्टर ने दिया जवाब

  • Updated on 12/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में दसवीं के लिए बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिससे खुश होकर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिस पर कमेंट करते हुए मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने अभिषेक बच्चन पर तंज कसने लगीं। लेखिका  को अभिषेक बच्चन ने जब पलटकर जबाव दिया तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

लेखिका के ट्वीट का अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब
दरअसल लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'अमिताभ बच्चन को लगता हैं कि उनका बेटा सबसे अच्छा है। उसमें उनके सारे टैलेंट आ गए हैं। अभिषेक अच्छे हैं लेकिन मुझे यह नहीं लगता है कि वे अमित जी जितने प्रतिभाशाली है' लेखिका का यह ट्वीट जब इंटरनेट वायरल होने लगा तो अभिषेक बच्चन से रहा नहीं गया। एक्टर ने लेखिका को जब जवाब दिया तो उन्होंने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया।

लेखिका को जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा कि ' आप सही कह रहीं है मैम, कोई भी उनके टैलेंट या किसी और चीजमें उनके बराबर नहीं आ सकता है। वह हमेशा बेस्ट रहेंगे। मुझे उनका बेटा होने पर गर्व है।' अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट पर अभिनता सुनील शेट्टी ने भी रिएक्शन देते हुए रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया।

अभिषेक बच्चन को ओटीटी अवॉर्ड मिलने पर पिता ने दी बधाई
हाल ही में अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म 'दसवीं' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला हैं। साथ में अभिषेक को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। ऐसे में अभिषेक की इस जीत पर उनके पिता अमिताभ बच्चन बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने बेटे को ढेर सारी बधाईयां दी।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए बिग बी ने लिखा कि 'सबसे डिजर्विंग अवॉर्ड... शाबाश भैयू... आप बेस्ट थे और हमेशा रहेंगे। आपने ईमानदारी के साथ खुद को साबित कर दिया है... आगे भी इसे जारी रखना। आपका मजाक उड़ाया जा सकता है, लेकिन आपको इग्नोर नहीं किया जा सकता। 'इतना ही नहीं, अभिषेक की तारीफ में बिग बी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'मेरी खुशी, मेरा गर्व. आखिरकार आपने साबित कर दिया है। लोगों ने आपका खूब मजाक बनाया, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीता आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा रहेंगे।'
 

comments

.
.
.
.
.