नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में दसवीं के लिए बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिससे खुश होकर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिस पर कमेंट करते हुए मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने अभिषेक बच्चन पर तंज कसने लगीं। लेखिका को अभिषेक बच्चन ने जब पलटकर जबाव दिया तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
लेखिका के ट्वीट का अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब दरअसल लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'अमिताभ बच्चन को लगता हैं कि उनका बेटा सबसे अच्छा है। उसमें उनके सारे टैलेंट आ गए हैं। अभिषेक अच्छे हैं लेकिन मुझे यह नहीं लगता है कि वे अमित जी जितने प्रतिभाशाली है' लेखिका का यह ट्वीट जब इंटरनेट वायरल होने लगा तो अभिषेक बच्चन से रहा नहीं गया। एक्टर ने लेखिका को जब जवाब दिया तो उन्होंने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया।
लेखिका को जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा कि ' आप सही कह रहीं है मैम, कोई भी उनके टैलेंट या किसी और चीजमें उनके बराबर नहीं आ सकता है। वह हमेशा बेस्ट रहेंगे। मुझे उनका बेटा होने पर गर्व है।' अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट पर अभिनता सुनील शेट्टी ने भी रिएक्शन देते हुए रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया।
अभिषेक बच्चन को ओटीटी अवॉर्ड मिलने पर पिता ने दी बधाई हाल ही में अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म 'दसवीं' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला हैं। साथ में अभिषेक को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। ऐसे में अभिषेक की इस जीत पर उनके पिता अमिताभ बच्चन बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने बेटे को ढेर सारी बधाईयां दी।
T 4503 - My pride .. my joy .. you have proved your point .. you were derided , ridiculed mocked .. but you silently without any tom tomming , showed your mettle .. you are and shall ever be the BEST .. ❤️ pic.twitter.com/SaJFGrtABp — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2022
T 4503 - My pride .. my joy .. you have proved your point .. you were derided , ridiculed mocked .. but you silently without any tom tomming , showed your mettle .. you are and shall ever be the BEST .. ❤️ pic.twitter.com/SaJFGrtABp
अपनी खुशी जाहिर करते हुए बिग बी ने लिखा कि 'सबसे डिजर्विंग अवॉर्ड... शाबाश भैयू... आप बेस्ट थे और हमेशा रहेंगे। आपने ईमानदारी के साथ खुद को साबित कर दिया है... आगे भी इसे जारी रखना। आपका मजाक उड़ाया जा सकता है, लेकिन आपको इग्नोर नहीं किया जा सकता। 'इतना ही नहीं, अभिषेक की तारीफ में बिग बी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'मेरी खुशी, मेरा गर्व. आखिरकार आपने साबित कर दिया है। लोगों ने आपका खूब मजाक बनाया, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीता आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा रहेंगे।'
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...