नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं और वे ट्रोलर्स को चुप करने के लिए जवाब भी जबरदस्त देते हैं। हाल ही में एक यूजर को अभिषेक की खरी खोटी सुननी पड़ी।
दरअसल, एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें एक किसान अपने खेत में खड़ा हुआ है और पीछे पराली जल रही है। इस किसान की शक्ल काफी हद तक अभिषेक बच्चन से मिल रही है। इस यूजर ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'अगर अभिषेक 'बच्चन' नहीं होते।' गौरतलब है कि इस यूजर ने उनके सरनेम को लेकर कहा कि अगर वे बच्चन नहीं बल्कि एक आम आदमी होते तो,ऐसे होते। इसका अभिषेक बच्चन ने भी करारा जवाब देते हुए लिखा, 'हाहाहाहा, फनी! लेकिन मैं फिर भी तुमसे तो अच्छा ही दिखता।'
If Abhishek wasn’t “Bachchan” pic.twitter.com/wcny9GU37v — Gentle Giant (@iKunaal) November 9, 2020
If Abhishek wasn’t “Bachchan” pic.twitter.com/wcny9GU37v
नेपोटिज्म पर खुलकर बोले अभिषेक कुछ ही दिन पहले नेपोटिज्म के मुद्दे पर अभिषेक बच्चन ने अपनी बात सभी के सामने रखी थी। अभिषेक बच्चन ने कहा कि फैक्ट यह है कि उन्होंने (अमिताभ बच्चन) ने कभी भी किसी को फोन नहीं किया। उन्होंने कभी भी मेरी लिए फिल्म नहीं मांगी। इसके विपरीत मैंने एक फिल्म प्रोड्युस की है जिसका नाम 'पा' है। इस इंडस्ट्री में अगर आपकी फिल्म पिट गई तो आपको अगली फिल्म मिलने में काफी परेशानी होती है। यही इस दुनिया का सच है। अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे फिल्मों से रिप्लेस किया गया वहीं कुछ फिल्मों को बनाया नहीं जा सका। कई बार ऐसा हुआ कि फिल्में शुरु तो हुई पर बजट की वजह से बन नहीं पाई।
Ludo Trailer Out: मजेदार है कहानी, एक बार फिर छाए पंकज त्रिपाठी
ये है अभिषेक की अपकमिंग फिल्म अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म लूडो रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं इस मल्टी स्टारर डार्क कॉमेडी फिल्म में अभिषेक के अलावा राजकुमार राव (rajkumar rao), सान्या मल्होत्रा (sanya malhotra), फातिमा सना शेख (fatima sana shaikh), पकंज त्रिपाठी (pankaj tripathi), आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) और आशा नेगी जैसे दमदार कास्ट नजर आए। सही मायनों में फिल्म की कहानी लूडो जैसी ही है। फिल्म के सभी किरदार की अलग-अलग कहानी दिखाई गई है लेकिन हर किरदार एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिजेक्ट की अर्नब की अंतरिम बेल, यूजर्स ने कहा- Sorry Babu
वहीं सभी अपने-अपने जीवन में कोई ना कोई समस्याओं से जूझ रहे होते हैं और जो कभी ना कभी एक दूसरे से आपस में जरूर टकराएंगे। वहीं एक बात तो तय है इनकी समस्याओं को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली। बता दें कि लूडो 12 नंवबर को नेटफिलिक्स पर रिलीज होने जा रही है। वहीं इन दिनों अभिषेक अजय देवगन के निर्माण में बन रही फिल्म 'द बिग बुल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे बहुत जल्द शाहरुख खान की कंपनी रेड चीलीज के तहत बन रही फिल्म 'बॉब बिस्वास' में भी नजर आने वाले हैं।
MOVIE REVIEW: फिल्म में ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आ रहे अक्षय ने दिया ये खास मैसेज
इसके अलावा दिनेश विजन (dinesh vijan) की फिल्म 'दसवीं' (dasvi) में भी अभिशेक नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म एक सीरीयस पॉलिटिकल ड्रामा होगा, जिसमें अभिषेक के अलावा यामी गौतम (yami gautam) और निमरत कौर (nirmat kaur) भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी। वहीं फिल्म की कहानी एक अनपढ़, लालची और भ्रष्ट नेता के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जहां वह मेहनत के कामों से बचने के लिए दसवीं कक्षा की परीक्षा देने की तैयारी करता है। वहीं यह भ्रष्टाचार नेता जेल भी जाता है और आगे चलकर देश का मुख्यमंत्री भी बनता है। बता दें कि निमरत कौर अभिषेक की पत्नी का किरदार निभाएंगी तो वहीं यामी गौतम एक जेलर के रुप में नजर आएंगी।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर