Tuesday, Dec 05, 2023
-->
abram-khan-waves-at-fans-outside-mannat-sosnnt

Aryan Khan के घर आने की खुशी में झूम उठा छोटा भाई AbRam, वायरल हुआ वीडियो

  • Updated on 10/29/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में दो बार जमानत याचिका रद्द होने के बाद आखिरकार आर्यन खान (Aryan Khan) को कल हाई कार्ट से बेल मिल गई। वहीं इस के सामने आते ही शाहरुख खान के मन्नत में खुशियों की लहर दौड़ उठी। जी हां, किंग खान के बंगले के बाहर बड़े तादाद में फैंस की भीड़ उमड़ आई। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आर्यन खान के छोटे भाई अबराम (AbRam) काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में अबराम अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस को हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां अबराम बिल्कुल अपने पापा के स्टाइल में ही हाथ हिला रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

comments

.
.
.
.
.