Tuesday, May 30, 2023
-->
actor-aamir-khan-got-troll-for-involving-minor-girl-on-labour-day

Video: आमिर खान पर लगा बाल मजदूरी का आरोप, लोगों ने कहा 'बस भी करो अब...'

  • Updated on 5/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (aamir khan) अपनी फिल्मों के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं। हाल ही में 1 मई यानि कि लेबर डे (labour day) के खास मौके पर अपनी पत्नी किरण राव (kiran rao) के साथ कोरेगाव तालुका के सतारा जिले में श्रमदान किया जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल भी हुईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Maharashtra Day! #mejalmitra #paanifoundation @paanifoundation

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on May 1, 2019 at 2:22am PDT

वहीं पहले तो लोगों ने आमिर के इस पहल को खूब सराहा लेकिन अचानक ऐसा कुछ हो गया जिस वजह से अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Mahashramdaan! #mejalmitra #paanifoundation @paanifoundation

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on May 1, 2019 at 2:49am PDT

दरअसल, आमिर ने श्रमदान करते हुए कुछ वीडियो भी शेयर की थी जिसे लेकर लोग उन्हें अब खरी खोटी सुना रहे हैं। इस वीडियो में आमिर एक छोटी सी बच्ची से श्रमदान करवाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग आमिर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। जी हां, आमिर पर बाल मजगदूरी (child labour) का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

 ‘ठाकरे’जैसी फिल्म में काम करने पर गर्व है: नवाजुद्दीन सिद्धीकी

ऐसे में एक फैन ने आमिर से अपील करते हुए कहा कि वो बच्ची से इस अभियान में मदद लेने की वजह बताएं वरना लोग ट्रोल करते रहेंगे।

इसके अलावा इन दिनों आमिर 'सत्यमेव जयते' (satyamev jayate) की टीम के साथ मिलकर अपना एक नया टीवी शो 'तुफान आलय'  (Toofan Aalaya) शुरू किया है। वहीं शो की पहली मेहमान बनकर आई माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) ने शो में शामिल होकर उसकी शोभी और बढ़ा दी। जिसके लिए अब आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें शुक्रिया अदा किया है। आमिर ने लिखा कि 'मेरे एक आग्रह करने पर ही आप तुरंत आ गई। इसके लिए आपका धन्यवाद।' 

प्रभास ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' का मुंबई शेड्यूल किया पूरा!

बता दें कि इस शो में आमिर की पत्नी किरण राव (Kiran Rao) भी उनका साथ देंगी। शो में वह 'पानी फाउंडेशन' (paani foundation) के उन हीरो-हीरोइन की कहानी को बताएंगे जिन्होंने समाज की भलाई के लिए योगदान दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.