Thursday, Nov 30, 2023
-->
actor-ajaz-khan-arrested-narcotics-cell-mumbai-police

ड्रग्स मामले में मुबंई पुलिस के हत्थे चढ़ा बॉलीवुड का यह एक्टर

  • Updated on 10/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर एजाज खान को मुबंई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, एजाज के पास से कुछ एेसे नशीला पदार्थ मिले हैं जो पूरी तरह से बैन हैं। सोमवार रात होटल बेलापुर से एजाज को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैंl साथ ही उनके पास से कुल 2.2 लाख मिले रूपये को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

#MeToo पर पहली बार बोले ए आर रहमान, कहा- महिलाओं को साफ-सुथरा माहौल और सम्मान दें

सूत्र बताते हैं कि जब एजाज खान को पकड़ा गया तब वह नशे की हालत में थेl उन्हें नवी मुंबई के नारकोटिक्स सेल ने टिप मिलने के बाद गिरफ्तार कियाl पुलिस ने उनके पास से 8 प्रतिबंधित एक्सटेसी टेबलेट बरामद की है, जिनका कुल वजन 2.3 ग्राम हैl आज यानि की मंगलवार के एजाज खान को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। 

बता दें एजाज खान कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं साथ ही कुछ हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जिसमें 'रक्त चरित्र' और 'नायक' जोसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा एजाज 'फियर फैक्टर', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे फेमस शो में भी नजर आ चुके हैं। 

B'day के दिन आया 'साहो' को दमदार मेकिंग वीडियो, प्रभास को देख नजर नहीं हटेगी

एजाज खान बिग बॉस सीजन 7 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं। उन्हें अली के साथ मारपीट करने के आरोप में घर से निकाल दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.