Saturday, Sep 30, 2023
-->
actor annup sonii and director mahesh manjrekar reunite in 1962 sosnnt

सालों बाद महेश मांजेकर के साथ काम करते दिखेंगे अनूप सोनी

  • Updated on 2/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महेश मांजरेकर (mahesh manjrekar) इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज '1962 : द वार इन द हिल्स', को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं जिसे 26 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज की कहानी सच्ची घटना से प्रिरित है जिसमें बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अभय देओल (abhay deol) लीड रोल में नजर आएंगे। 

मुंह मियां मिट्ठू बनी Kangana, अमेरिका की इस मशहूर Actress से की खुद की तुलना

सालों बाद महेश मांजेकर के साथ काम करते दिखेंगे अनूप सोनी
फिल्म में अभय एक सेना प्रमुख की भूमिका निभाएंगे। वहीं अब खबर आई है कि मशहूर टीवी एक्टर अनूप सोनी (anup soni) भी '1962' में मेजर रंजीत खट्टर के किरदार में नजर आएंगे जहां वह लगातार अभय देओल के साथ एक हेल्दी कॉम्पिटिशन करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इनके अलावा इस वेब सीरीज में माही गिल, सुमित व्यास जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। 

वहीं वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए अनुप सोनी ने कहा कि 'कुछ साल पहले मैंने महेश सर के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था जो काफी खूबसूरत सफर था। इसलिए हम एक-दूसरे के काम करने के तरीके से काफी हद तक परिचित हैं। 

19 फरवरी 2021 को दुनिया के 240 देशों और क्षेत्रों में होगा दृश्यम 2 का प्रीमियर

अनूप ने आगे ये भी कहा कि 'एक दिन हमारी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे अपनी इस वेब सीरीज के बारे में बताया। वहीं कहानी सुनते ही मैंने हामी भर दी क्योंकि मैं इस बेहतरीन कहानी का हिस्सा बनना चाहता था। मेरे किरदार का नाम रंजीत खट्टर है जो काफी अच्छा इंसान होता है और वह असकर अभय के साथ नोंकझोक करते रहता है। 1962: द वॉर इन द हिल्स एक महान कहानी है और मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसी श्रृंखला का हिस्सा हूं जो युद्ध के कम ज्ञात हिस्सों पर केंद्रित है। मुझे लगता है कि आपके अपने देश से जुड़ी कोई भी युद्ध कहानी काफी प्रेरणादायक हो सकती है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

 Farm Protest: भारतीय हस्तियों के ट्वीट की जांच पर प्रकाश जावडेकर ने ठाकरे सरकार पर उठाए सवाल 

Drishyam 2 की रिलीज से पहले अमेजॉन ने सात साल पुरानी यादें की ताजा 

ऋषि कपूर के छोटे भाई Rajiv Kapoor का हुआ निधन, सदमे में कपूर खानदान 

सभी अभिनेत्रियों को पछाड़ Deepika ने अपने नाम किया ये खिताब 

Video में देखिए कैमरे को देखकर कैसे Car से उतरकर सारा अली खान ने लगा दी Race 

जब Human के सेट पर सो गईं थी शेफाली शाह, राम कपूर ने वायरल किया Video 

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में ऐसे बनाएं Balance, जैकलीन ने बताए ये आसान तरीके 

अपने बेटे और अमिताभ बच्चन की नातिन Navya के रिश्ते को लेकर Javed Jaffrey ने तोड़ी चुप्पी 

प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा: जब डायरेक्टर ने कहा था तुम्हे ब्रेस्ट सर्जरी की है जरूरत

comments

.
.
.
.
.