Tuesday, May 30, 2023
-->
actor-dead-body-found-in-goa-beech

गोवा के बीच पर मिली एक्टर की लाश, इंडस्ट्री में शोक का माहौल

  • Updated on 1/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'द सेकेंड शो' में अपने किरदार को लेकर फेमस हुए एक्टर सिधु आर पिल्लई की गोवा बीच पर डेड बॉडी मिली है। गोवा के अंजुना बीच पर शुक्रवार को इस मलयालम एक्टर की डेड बॉडी मिली लेकिन सोमवार को इसकी शि‍नाक्त हो पाई।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

रिपोट्र्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बुधवार देर शाम से सिधु पिलई गायब थे। वह केरल के एरानाकुलम कूथट्टुकुलम के रहने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक ये एक्टर 4 जनवरी को गोवा पहुंचे और कलंगुट में अपने रिश्तेदारों के साथ रुके थे।

9 जनवरी को, वह रिश्तेदारों को यह कहकर वहां से निकल गए कि वह केरल वापस जा रहे हैं। जब एक्टर के परिवार ने उनके फोन पर संपर्क करने की कोशि‍श की तो उनका नंबर उपलब्ध नहीं बताया गया। इसके बाद एक्टर के परिवार ने 12 जनवरी को उन रिश्तेदारों से उनके बारे में पूछताछ कि। उसी दिन अंजुना पुलिस को एक्टर की डेड बॉडी मिली थी। बीच पर मिली उनकी लाश को लेकर जब पुलिस ने अलर्ट जारी किया तभी एक्टर की मां गोवा पहुंची और उन्होंने अपने बेटी की बॉडी की शि‍नाक्त की।

'पद्मावत' को 4 राज्यों ने किया बैन, फिल्म के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

एक्टर की इस तर‍ह अचानक मौत पर साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर दलकीर सलमान ने दुख व्यक्त किया है,एक्टर की मौत की वजह पानी में डूबने की वजह से बताई जा रही है। 27 साल के एक्टर सिधु आर पिल्लई का अंतिम संस्कार थ्रिसूर में उनके निवास पर किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.