Friday, Mar 31, 2023
-->
actors who romanced with their sister in law in movies

बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने किया फिल्मी पर्दे पर अपनी भाभी-साली के साथ रोमांस

  • Updated on 1/31/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (bollywood) में कई बार ऐसा देखा गया है कि कई जोड़ियां बनती हैं तो कई बार बिगड़ जाती हैं। ऐसे में सब एक्टर- एक्ट्रेसेस एक साथ काम करते हैं और उनकी जोड़ियां भी बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित होती हैं। वहीं ऐसे में बहुत से एक्टर्स की जोड़ी उनकी भाभी- साली से भी बनी। तो आइए आपको बताते हैं कि किस एक्टर ने अपनी रियल भाभी या साली के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस किया है। 

anil-shridevi

अनिल कपूर ने बड़े भाई की पत्नी के साथ किया ऑनस्क्रीन रोमांस
बता दें एक्टर अनिल कपूर (anil kapoor) और श्रीदेवी (sridevi) ने एक साथ करीबन 14 फिल्में में एक साथ काम किया है जैसे की 'मिस्टर इंडिया, लम्हे और जुदाई। वहीं फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी ने अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली।

ajay

अजय देवगन ने किया पत्नी की कजिन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस
एक्टर अजय देवगन (ajay devgn) ने फिल्म 'चोरी चोरी' और 'एलओसी: कारगिल' में रानी मुखर्जी (rani mukherji) के साथ काम किया। वहीं 1999 में 1999 में अजय ने रानी की कजिन काजोल मुखर्जी से शादी की।

saif

पर्दे पर सैफ अली खान ने किया पत्नी की बड़ी बहन के साथ रोमांस
एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) ने फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में करिश्मा कपूर (karishma kapoor) के साथ काम किया। इसके तकरीबन 13 साल बाद बाद में उन्होंने करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर से शादी की।

randhir


जब पर्दे पर छोटे भाई की पत्नी के साथ रोमांस करते दिखे थे रणधीर कपूर
बता दें ऋषि कपूर (rishi kapoor) ने नीतू सिंह (neetu singh)से साल 1980 में शादी की थी। वहीं इससे पहले ऋषि के बड़े भाई रणधीर के अपोजिट फिल्म 'ढोंगी', 'हीरालाल पन्नालाल' और 'कसमें वादे' में काम किया था।

randhir

पर्दे पर राजेश खन्ना ने किया साली के साथ रोमांस
साल 1973 में राजेश खन्ना (rajesh khanna) ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की। इसके बाद चार साल बाद उन्होंने डिंपल की बहन सिम्पल के साथ फिल्म 'अनुरोध' में काम किया।

comments

.
.
.
.
.