Thursday, Sep 28, 2023
-->
actress Rekha entry in Bigg Boss ott sosnnt

Bigg Boss OTT में जल्द एंट्री लेंगी रेखा! संभालने वाली हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

  • Updated on 8/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'बिग बॉस ओटीटी' (bigg boss ott) इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। वहीं अब शो को लेकर एक खास खबर सामने आई है जिसे सुनकर बिग बॉस के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे।

बताया जा रहा है बहुत जल्द बॉलीवुड की सदाबहार अदाकार रेखा (Rekha) शो से जुड़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, 'बिग बॉस ओटीटी' के खत्म होने के बाद रेखा की एंट्री होगी जहां वह बिग बॉस ओटीटी के बचे हुए प्रतियोगियों का इंट्रोडक्शन सलमान खान (salman khan) से कराएंगी। जिसके बाद 'बिग बॉस ओटीटी' के टॉप कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 15' (bigg boss 15) का हिस्सा बनेंगे।

Bigg Boss OTT: Rekha's entry in Karan Johar's show! This is a big  responsibility to handle - 18/08/2021

बता दें कि रेखा कंटेस्टेंट को 'ट्री ऑफ फॉर्च्यून' फॉर्मेट में सलमान से मिलवाएंगी। इसके अवाला रेखा शो के कंटेस्टेंट्स के प्लस और माइनस पॉइंट्स को भी रेखा हाइलाइट करेंगी। बताया जा रहा है कि रेखा ने शो के लिए डबिंग पूरी कर ली है। वह जुहू स्टूडियो में अपने हिस्से का काम पूरा कर चुकी हैं। बता दें कि  'बिग बॉस 15' शो टीवी पर टेलिकास्ट होगा जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं 'बिग बॉस ओटीटी' को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.