नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस फेम (bigg boss fame) ऐक्ट्रेस सना खान (sana khan) एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं। सना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए उसका कारण अपना मजहब बताया। वैसे आपको बता दें सना से पहले ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) भी कर चुकीं हैं।
सना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज लिखा- मैं अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं। मुझे यहां अपने चाहने वालो से शोहरत, इज्जत और दौलत सब कुछ मिला जिसके लिए मैं अहसानमंद हूं। मैं अरसे से दो सवालों का जवाब ढूंढ रही हूं। पहला ये कि क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और दूसरा ये कि मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?
इन सवालों का जवाब खुद ही लिखते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे अहसास हुआ कि ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए है और वो इसी शर्त पर बेहतर होगी, जब मैं अल्लाह के हुक्म पर चलूंगी ये तभी होगा जब मैं दौलत-शोहरत को अपना मकसद ना बनाऊं।
My happiest moment😊 May Allah help me n guide me in this journey. Aap sab mujhe dua Mai Shamil rakhe🤲🏻#sanakhan #2020 #8thoct #thursday pic.twitter.com/8DIJJ2lCSC — Sana Khaan (@sanaak21) October 8, 2020
My happiest moment😊 May Allah help me n guide me in this journey. Aap sab mujhe dua Mai Shamil rakhe🤲🏻#sanakhan #2020 #8thoct #thursday pic.twitter.com/8DIJJ2lCSC
ऐसा रहा सना का करियर सना खान बिग बॉस 6 में धमाल मचा चुकी हैं। इसके अलावा भी वे कई रियलिटी शो और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं हैं। सना मुंबई के धारावी में पैदा हुई वहीं उनके पिता केरल के रहने वाले हैं। सना ने टॉइलेट-एक प्रेम कथा (toilet- ek prem katha), हल्ला बोल (halla bol), जय हो (jai ho), वजह तुम हो (vagah tum ho) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।
एक्ट्रेस जायरा वसीम भी उठा चुकीं हैं ऐसा ही कदम
फिल्म दंगल (Dangal) से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भी बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। इस बात का ऐलान जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर 6 पेज की पोस्ट लिखकर किया था। उन्होंने इस फैसले के पीछे अपने ईमान को वजह बताया है। उनका मानना था कि बॉलीवुड में फिट होते-होते वो अपने ईमान से दूर होते जा रही थीं।
सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट में जायरा ने लिखा था कि पांच साल पहले उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला लिया था जिससे उनकी जिंदगी बदल गई। उन्हें लोगों का प्यार मिला, सपोर्ट मिला, अलग पहचान मिली जिससे वो बहुत ही खुश थी। इन पांच सालों में उन्हें काफी शोहरत भी मिली जो उन्हें कभी नहीं चाहिए था। इसके आगे जायरा लिखती हैं कि 'मैं बॉलीवुड में फिट हो रही हूं लेकिन ये मेरी जगह नहीं है, इसकी वजह से मैं अपने ईमान से दूर होती जा रही हूं।'
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
Bheed Review: कोरोना काल की खौफनाक कहानी को दोहराती है 'भीड़'
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची