Monday, Mar 20, 2023
-->
Actress Seerat Kapoor shares this song of Asha Bhosle sohsnt

अभिनेत्री सीरत कपूर ने आशा भोसले के इस गीत को गाते हुए किया शेयर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

  • Updated on 6/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड में फिल्म 'रॉकस्टार' से कोरिओग्राफर के रूप में अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सीरत कपूर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। उन्होंने फिल्म 'रन राजा रन' से अपने करियर की सफलतम शुरुआत की थी। जिसके बाद टाइगर्स (2015), कोलंबस (2015), राजू गारी गाधी 2 (2017), ओक्का कशनम (2017) और टच चेसि चुडू (2018) जैसी कई हिट तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

अगले जन्म भी अपने एक्स हसबैंड अरबाज की दुल्हन बनना चाहती हैं मलाइका, किया यह बड़ा खुलासा


सोशल मीडिया पर आशा भोसले का गीत किया शेयर
किसी भी कलाकार की तरह सीरत कपूर के अंदर कई सारी प्रतिभाएं छिपी हुई है, उनमे से एक है सिंगिंग। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आशा भोसले के गीत 'आओ हुजूर तुमको' को गाते हुए शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो में सीरत किसी पेशेवर गायिका की तरह आत्म विश्वास से भरी हुई नज़र आ रही है। उन्होंने 12 साल की उम्र में रागश्री स्कूल ऑफ म्यूजिक से भारतीय शास्त्रीय और अर्ध शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया था।

आखिर क्यों कपिल ने सुनील ग्रोवर को कहा- छोटी-छोटी चीजों से रिश्ते खत्म नहीं होते, जानें पूरा मामला

सीरत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'बारिश ने मुझे उत्साहित किया है 
मेरे स्वर को पॉलिश करते हुए, आपके द्वारा किए गए सभी अनुरोधों पर'

 

सीरत को बहुत जल्द इस फिल्म में देखा जाएगा
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सीरत बहुत जल्द फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' और 'मां विनता गाधा विनुमा' में देखा जाएगा। दोनों ही फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए OTT प्लेटफार्म पर रिलीज करने का विचार किया जा रहा है। 

comments

.
.
.
.
.