Monday, Jun 05, 2023
-->
actress-sridevi-death-anniversary

श्रीदेवी की पहली बरसी पर चेन्नई पहुंचा पूरा कपूर खानदान

  • Updated on 2/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही इस दुनिया में अब नहीं है लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में चांदनी बनकर जगमगाती हैं। कुछ ही दिनों में उनके निधन को एक साल हो जाएगा। जी हां, पिछले साल दुबई में 24 फरवरी को एक होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी।

Navodayatimes

वहीं खबर आई है कि श्रीदेवी की पहली बरसी पर उनके परिवार वालों ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कल यानि कि 14 फरवरी को चेन्नई में पूजा रखी थी। जहां बोनी कपूर, अनिल कपूर, जाहन्वी और खुशी कपूर चेन्नई पहुंचे थे। 

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर किया ऐसा सवाल कि हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनिल कपूर में कहा कि 'वो मेरे भाई की पत्नी थीं साथ ही मेरी पत्नी की अच्छी दोस्त भी थीं। दोनों की आपस में अच्छी बॉन्डिंग थी। जब भी हम साथ होते थे ढ़ेर सारी मस्ती करते थे। श्रीदेवी जैसी शख्सियत को भुला पाना बेहद मुश्किल है। उनके काम करने का अंदाज काफी प्रभावशाली था। आज भी उनकी फिल्में देखी जाती हैं और उनकी तस्वीरें छपती हैं। हम उन्हें हमेशा याद किया करते हैं।' 

B'day Spl: बबीता से शादी करने के लिए रणधीर कपूर ने पिता के सामने तान दी थी बंदूक

वहीं श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर इस समय एक पिता और मां दोनों का कर्तव्य निभा रहे हैं। श्रीदेवी के जानें के बाद बोनी ने एक खत लिखा था और उस खत से ही उनके दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Antara Marwah❤️❤️😘😘

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on Feb 20, 2018 at 11:05am PST

श्री देवी के ट्विटर पेज पर एक लंबा खत शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा है कि एक दोस्त, पत्नी और दो जवान बेटियों की मां को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं अपने दोस्त, परिवार, सहयोगी, शुभचिंतक और अनगिनत फैन्स का आभार जताना चाहूंगा, जो इस दुख की घड़ी मे हमारे साथ खड़े रहे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट और प्यार मिला वे स्तंभ की तरह ताकत बनकर मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े रहे।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.