Tuesday, Dec 12, 2023
-->
adah sharma bought sushant singh rajput bandra house

'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस Adah Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का बांद्रा वाला फ्लैट

  • Updated on 8/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा 'द केरला स्टोरी' के बाद से मीडिया में छाई रहती हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी पसंद की गई। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक बार फिर अदा सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, अदा शर्मा ने अपना नया घर खरीद लिया है। लेकिन उन्होंने जो घर खरीदा है वे बेहद खास है। 


अदा ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर
बता दें कि, अदा शर्मा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीद लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदा ने मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में वो फ्लैट खरीद रही हैं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत रहते थे। एक्टर के निधन के बाद उनका घर काफी सुर्खियों में रहा था कई लोग उनके अपार्टमेंट को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे थे और अब फाइनली अदा शर्मा ने उनका घर खरीद लिया है। हालांकि, अभी तक अदा या सुशांत के परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

इस फिल्म में नजर आई थीं अदा शर्मा
वर्क फ्रंट की बात करें तो , अदा शर्मा द केरला स्टोरी में नजर आई थीं। इसके अलावा अदा की वेब सीरीद कमांडो को डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर 11 अगस्त को स्ट्रीम हुआ है। इस फिल्म में अदा विद्दुत जामवाल के साथ एक लेडी सुपरहीरों के रोल में नजर आई थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.