Saturday, Jun 03, 2023
-->

शेखर सुमन के बाद अध्ययन सुमन ने कंगना पर लगाया इल्जाम!

  • Updated on 3/3/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ दिनों पहले शेखर सुमन ने ट्वीट किया था कि एक कोकीन का सेवन करने वाली अभिनेत्री मूंह के बल गिरी है।

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन लोगों को समझते देर नहीं लगी की ये कंगना रनौत के बारे में कहा गया था।

शेखर सुमन ने कंगना की फिल्म पर साधा निशाना, कहा...'खेल तो अब शुरु हुआ है'

हाल ही में कंगना की फिल्म 'रंगून' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कि है और उनके अध्ययन सुमन को डेट करने के बाद से सुमन परिवार से मतभेद रहे हैं। लोगों ने शेखर के ट्वीट के बाद उनका विरोध किया था। लोगों का विरोध देखकर शेखर ने कहा था कि वो किसी एक अभिनेत्री की बात नहीं कर रहे थे बस अपना एक विचार रख रहे थे।

लेकिन अब उनके बेटे अध्ययन सुमन ने भी ऐसा ही एक ट्वीट किया है। अध्ययन ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन जाहिर है कि ये भी कंगना के लिए ही है।

कंगना को ड्रग एडिक्ट कहने वाले शेखर सुमन को Twitter पर लोगों ने लताड़ा

अध्ययन ने ट्वीट में लिखा कि मेरी स्क्रीप्ट पढ़ने के बीच में कुछ चापलूस लोग (ट्रोल करने वाले) डिस्टर्ब कर रहे हैं। मैं एक सलाह देता हूं। जो यहां आकर आप लोग पैसे बना रहे हैं मुझे गालियां देकर वो पैसे आप थिएटर में जाकर फिल्म देखने में खर्च करें और डूबते हुए जहाज को बचा लें।

क्योंकि वो बहुत तेजी से डूब रहा है। रही बात मेरे फैल होने की तो ये तर्कनीय है। देखेंगे कौन फैल होता है और कौन नहीं। अब जब मैं फिल्मों में काम कर रहा हूं तुम यहां मेरा मजाक उड़ाओ या जाकर अपने लिए कुछ कर लो। सोच समझ कर चुनो।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.