Friday, Jun 09, 2023
-->
adil khan deniews wedding with rakhi sawant actress share a interview clip

शादी के बाद राखी के पति का बड़ा बयान, कहा '10-12 दिन बाद बताऊंगा सच'

  • Updated on 1/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राखी सावंत एक बार फिर से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ कटघरे में नजर आ रही है। हाल ही में राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने और आदिल दुर्रानी ने करीब सात महीने पहले शादी रचा ली थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर राखी से फातिमा कर लिया था। राखी ने शादी की खबर को पब्लिक करते हुए अपने पति आदिल पर कई तरह के आरोप भी लगाए।

राखी सावंत की शादी की हकीकत 
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर की है। जिसमें आदिल इस रिश्ते को लेकर यह कहते नजर आ रहे हैं कि सब कुछ ठीक है लेकिन वो राखी संग शादी के बारे में 10-12 दिन बाद बताएंगे। आदिल को शादी के बारे में बताने के लिए 10-12 दिन का समय चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि इस फोन कॉल इंटरव्यू में आदिल के साथ राखी भी जुड़ी हुई थी। बता दें कि आदिल ने इस शादी के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है और न ही उन्होंने राखी संग शादी की बात को लेकर इनकार ही किया है। 

आदिल पर राखी ने लगाए कई आरोप
बता दें कि राखी ने हाल ही में अपनी शादी के बारे में सभी को बताया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने आदिल पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि आदिल और उनके रिशते के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसके कारण एक्ट्रेस को अपनी शादी की न्यूज पब्लिक करनी पड़ी। हालांकि आदिल ने उनसे इस शादी को रिवील न करने के लिए कहा था। वहीं जब उन्हें आदिल के अफेयर की खबरें पता चली तो उनसे रुका नहीं गया और सब कुछ शेयर कर दिया।

राखी जब 'बिग बॉस मराठी' से बाहर हुईं तो उन्हें अपनी मां की बीमारी के बारे में पता चला है। एक्ट्रेस की मां को ब्रेन ट्यूमर हुआ है जिसका इलाज मुबंई के एक अस्पताल में चल रहा है। 

comments

.
.
.
.
.