Friday, Sep 29, 2023
-->
Adipurush new motion poster released on the occasion on sita navami

सीता नवमी पर जारी हुआ 'आदिपरुष' का नया मोशन पोस्टर, जानकी बनी Kriti की आंखे दिखी नम

  • Updated on 4/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है। रामनवमी के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था। वहीं, मां सीता नवमी के शुभ अवसर पर मेकर्स ने जानकी के रुप में कृति सेनन का फर्स्ट लुक जारी किया है। जिसमें कृति नारंगी साड़ी पहने हुए आँखों में आंसु लिए नजर आ रही हैं। 

भारतीय इतिहास की सबसे सम्मानित महिला में से एक जो समर्पण, निस्वार्थता, बहादुरी और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती हैं उन्हें कृति सेनन अभिनीत जानकी के एक आकर्षक मोशन पोस्टर के साथ-साथ मधुर 'राम सिया राम' के ऑडियो टीजर का अनावरण कर विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की।

 जानकी के पात्र में कृति सेनन राघव की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस का प्रतिनिधित्व करती हैं। राम सिया राम की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी की अटूट प्रेम की भावना को पूरी तरह से समाहित करती है जो दर्शकों को निश्चितरूप से आध्यात्मिकता और भक्ति की दुनिया में ले जायेगी। उनकी व्याख्या, 'राम सिया राम' के इस भावपूर्ण राग को सचेत-परंपरा ने स्वरबद्ध  किया है और इसकी  रचना भी उन्होंने ने ही की है।

आदिपुरूष का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

comments

.
.
.
.
.