Wednesday, Sep 27, 2023
-->
Adipurush New Poster Receives love from netizens

Adipurush के नए पोस्टर को मिला नेटिजन्स का ढेर सारा प्यार

  • Updated on 3/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म आदिपुरूष 16 जून 2023 को दुनिया भर में मेगा रिलीज के लिए पूरी तरह  तैयार है। फिल्म  के निर्माताओं ने आज सुबह रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का  दिव्य पोस्टर लॉन्च किया ! इसके लॉन्च के कुछ  घंटों के भीतर ही  प्रसंशकों ने  पोस्टर पर अपना भरपूर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। प्रभास को राघव के रूप में, कृति सैनन  को जानकी के रूप में, सनी सिंह को शेष के रूप में, और देवदत्त नागे  को बजरंग के रूप में उन्हें नमन करते हुए यह पोस्टर बेहद पसंद आया है। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर प्रभास के एकल  पोस्ट ने 1 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने लाइक बटोरे हैं  और इसके दिव्य लॉन्च के तुरंत बाद इसे सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पोस्टर बना दिया है।

comments

.
.
.
.
.