Thursday, Mar 30, 2023
-->
Adipurush new release date

Adipurush Potponed: टली प्रभास की फिल्म, जनता को नहीं पसंद आया था टीजर

  • Updated on 11/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर पिछले लंबे समय से फैंस के बीच गजब का जब बना हुआ है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि टीजर रिलीज होने के बाद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। 1 मिनट 46 सेकंड के इस टीजर देखने के बाद फैंस इसे निराशाजनक बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को जमकर ट्रोल किया गया।

वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। लोगों के निगेटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव करने वाले है। इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि फिल्म के विजुअल्स पर काम करने के लिए मेकर्स और समय लेना चाहते हैं।

बता दें कि फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को इस फिल्म का आइडिया जापानी एनिमेटेड फिल्म रामायण देखकर आया था। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान फिल्म की कहानी लिखी। बता दें कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसमें से  250 करोड़ रुपए VFX के काम पर खर्च हुए हैं।

 

comments

.
.
.
.
.