Wednesday, Mar 29, 2023
-->
aditya narayan and shweta agarwal wedding pics viral sosnnt

जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए आदित्य-श्वेता, देखें Wedding Pics

  • Updated on 12/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (shweta aggarwal) ने कल 1 दिसंबर को सिंपल तरीके से शादी रचाई। बीते दिन आदित्य अपने पापा उदित नारायण (udit narayan) और मम्मी दीपा नारायण के साथ बारात लेकर श्वेता के घर रवाना हुए जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इन तस्वीरों में आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आदित्य ने ज्वेलरी और चश्मा भी पहना था। 

गाजे-बाजे के साथ निकली आदित्य नारायण की बारात, डांस करते दिखे उदित नारायण और फैमिली

जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए आदित्य-श्वेता
वहीं उनकी दुल्हनिया की बात करें तो श्वेता अग्रवाल (shweta agarwal) भी दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी। सोशल मीडिया पर दोनों के जयमाले की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। दोनों की जोड़ी काफी जच रही थी। इन फोटोज के वायरल होते ही फैंस भी इस खूबसूरत जोड़े को लगातार शादी की ढ़ेर सारी बढ़ाईयां दे रहे हैं।

बता दें कि आदित्य नारायण ने बताया कि उनकी और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में शापित के सेट पर हुई थी। मने अपने रिश्ते को किसी से छिपा कर नहीं रखा। एक वक्त ऐसा आया था जब लोग हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा गया इसलिए बस मैंने किसी को नहीं बताने का फैसला ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो एक दूसरे के करीब कैसे आए। आदित्य ने कहा कि मैं शापित के सेट पर श्वेता से मिला और हम दोनों तुरंत एक दूसरे के साथ फ्रेंडली हो गए।

उसके बाद धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं प्यार में हूं और फिर मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। उस वक्त हम दोनों की शुरुआत थी इसलिए बस हम अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। अब जब हम 10 साल से साथ में है तो मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपने पार्टनर के साथ शादी करने वाला हूं।

 आदित्य नारायण की मंगतेर पर नेहा कक्कड़ ने किया कमेंट, आज है शादी

वहीं खबरें थी कि दोनों महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से शादी को कोई सिंपल रखा जाएगा। आदित्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक मंदिर में शादी करेंगे जहां सिर्फ उनके रिश्तेदार और करीबी शामिल होंगे। बता दें कि इस समारोह में सिर्फ 50 लोग मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि हमारी शादी काफी सिंपल होने वाली है। हम दोनों मंदिर में जाकर सरल तरीके से शादी करेंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन की सोच रहे आदित्य ने कहा कि जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो एक बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे। आदित्य नारायण ने बताया कि उनकी और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में शापित के सेट पर हुई थी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल

इस दिन गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, शुरु हुई तैयारियां

आदित्य ने Nepotism को लेकर कही यह बड़ी बात, उदित नारायण का बेटा होने पर जताते हैं अफसोस

शादी में पापा के Hit गानों पर डांस करेंगे आदित्य नारायण, विदेश नहीं इस जगह जाएंगे हनीमून पर

आदित्य के रोके की फोटोज आई सामने, शादी की तैयारियां हुई शुरू

इस दिन श्वेता के साथ सात फेरे लेंगे आदित्य नारायण, मंदिर में होगी शादी

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी

शादी के बंधन में बंधने जा रही बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़! इस शख्स के साथ लेंगी 7 फेरे 

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी 

शादी के बंधन में बंधने जा रही बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़! इस शख्स के साथ लेंगी 7 फेरे

 

comments

.
.
.
.
.