Tuesday, Jun 06, 2023
-->
aditya roy kapoor and disha patani kissing scene from malang

आदित्य को किस करने के लिए दिशा पटानी ने की 4 महीने की training

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) और दिशा पटानी (disha patani) अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' (malang) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही आदित्य ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो और दिशा स्वीमिंग सूट में नजर आ रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Let’s go back to Goa for some raver times…..Wishing you a mad birthday Adi!!#AdityaRoyKapur @dishapatani

A post shared by mohitsuri (@mohitsuri) on Nov 16, 2019 at 7:49am PST

वहीं इस तस्वीर पर दिशा ने कमेंट किया था कि वो लोग किसी खास चीज की तैयारी कर रहे हैं। अब पता चल गया है कि ये खास तैयारी क्या है। जी हां, सूत्रों के मुताबिक दोनों पानी के अंदर अपनी सांस को लंबे समय तक रोके रहने की तैयारी कर रहे थे। 

शर्टलेस होकर दिशा पटानी के साथ बाइक राइड का मजा लेते नजर आए आदित्य रॉय कपूर

किसिंग सीन के लिए की खास तैयारी
दरअसल, दोनों का फिल्म में एक किसिंग सीन फिल्माया गया है जिसमें दोनों पानी के अंदर तकरीबन एक मिनट तक अपनी सांसे रोक कर एक दूसरे को किस करते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के निर्देशक ने दिशा और आदित्य को शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसकी तैयारी करने के लिए कह दिया था। 

बता दें कि हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है जोकि गोवा में शूट हुई है। वहीं इस दौरान आदित्य और दिशा ने गोवा में जमकर मस्ती की जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो और दिशा बाइक पर सवार नजर आ रहे थे। जी हां, दोनों गोवा की सड़कों पर बाइक राइड का मजा ले रहे थे जहां आदित्य शर्टलेस नजर आए। 

जन्मदिन के खास मौके पर malang से जारी किया गया अनिल कपूर का पहला लुक

इस तरह किए मजे
सूत्रों के मुताबिक जितने दिन तक वो लोग गोवा में रहे हैं दोनों बाइक से ही घूमा करते थें। वहीं कई बार लोगों को ये भी लगा कि ये कोई सेलेब्स नहीं बल्कि कोई पर्यटक हैं जो कि मस्ती में इस तरह से सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं आदित्य के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म से आदित्य और दिशा का पहला लुक जारी किया गया था।   

आदित्य रॉय कपूर को हैं अच्छी नाक वाली लड़कियां पसंद, इनके साथ जल्द रचा सकते है शादी

अनिल कपूर भी आएंगे नजर
बता दें कि इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट ने किया है जोकि एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में इनके अलावा अनिल कपूर (anil kapoor), कुणाल खेमू (kunal khemu) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। टी-सीरीज के भूषण कुमार (bhushan kumar), कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म ‪14 फरवरी 2020‬ में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.