Tuesday, May 30, 2023
-->
Aditya Roy Kapoor And Mrunal Thakur Film Gumraah Teaser Out

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म Gumraah का टीजर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटिड

  • Updated on 3/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म 'गुमराह' में नजर आने वाले हैं। होली के मौके पर एक्टर ने फैंस को खास तोहफा देते हुए फिल्म का टीजर रीलिज कर दिया है। टीजर सामने आते ही, सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। जिसे देखने के बाद फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है। 

 

'गुमराह' का टीजर हुआ रिलीज
'गुमराह' के टीजर को आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा - "अंत में, केवल वही धोखा मायने रखता है जिस पर आप विश्वास करते हैं।" टीजर देखने में काफी धमाकेदार लग रहा है। जिसमें आदित्य रॉय कपूर फोन पर किसी से बदला लेने का वादा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे ही पल आदित्य दूसरा रूप देखने को मिलता है, जिसमें वो किसी केस में उलझे नजर आते हैं। वहीं, टीजर में मृणाल ठाकुर की झलक भी देखने को मिली है। वह इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। 

अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म 
बता दें कि, वर्धन केटकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। गुमराह तेलुगू फिल्म थडम का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

comments

.
.
.
.
.