Thursday, Mar 30, 2023
-->
aditya-roy-kapur-starrer-film-om-latest-track-seher-is-all-about-love-and-emotions-sosnnt

आदित्य रॉय कपुर की फिल्म OM का नया रोमांटिक ट्रैक Seher हुआ रिलीज, दिल को सुकून देगें इसके बोल

  • Updated on 6/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और संजना सांझी स्टारर फिल्म ‘ओम: द बैटल वीदइन (Om: The Battle Within)’ का नया रोमांटिक गाना ‘शहर’ रिलीज हुआ है। इस रोमांटिक गाने में आदित्य और संजना कमाल के लग रहे हैं। दोनों की केमेस्ट्री वाकई में देखने लायक है। इस गाने को अरीजीत सिंह ने गाया है। बता दें कि फिल्म 1 जुलाई 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और अलावा संजना साघी के अलावा आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.