Saturday, Jun 03, 2023
-->
adnan sami share his marriage experience with salman khan

खुद तीन बार शादी कर चुके अदनान सामी ने कुंवारे सलमान खान को दी ये नसीहत

  • Updated on 2/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) अपने मशहूर टीवी शो 'बिग बॉस 13' (bigg boss 13) को लेकर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में गायक अदनान सामी (Adnan Sami) ने अपने पूरे परिवार के साथ शो में शिकरत की। इस दौरान सलमान के साथ अदनान ने काफी मस्ती की।

salman khan

शादी को लेकर अदनान ने सलमान को दी ये नसीहत
वहीं इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ की जिससे सलमान के फैंस सुनकर हैरान रह जाएंगे। अदनान ने सलमान को शादी करने के लिए नसीहत दी। उन्होंने कहा भाई अब तो तुम्हें शादी कर लेनी चाहिए। शादी के बंधन में बंध जाओ, सब सही होगा। वहीं आगे अदनान ये भी कहते हैं मुझे ही देख लो, तीन बार शादी कर चुका हूं। ये सुनकर वहां बैठे सभी लोग हसने लगे। 

सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' का प्लॉट आया सामने, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

salman khan

ये होंगे सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं सलमान ने फिल्म 'राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप' (radhe: india's most wanted cop) की शूटिंग शुरु कर दी है। सलमान फिल्म में पुलिस वाले के वेश में नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। वहीं जबसे फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से इस फिल्म को 'तेरे नाम' का सीक्वेल बताया जा रहा है। वहीं इसके अलावा सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में हिंदू-मुस्लिम की एकता के बारे में दिखाया जाएगा। 

सलमान की इस फिल्म में जैकलीन करेंगी एक जबरदस्त आइटम नंबर

इस कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है राधे
बता दें कि ये फिल्म दो साल पहले रिलीज हुई कोरियाई फिल्म 'द आउट लॉज' का हिंदी रीमेक होगी और इसके लिए राइट्स आदि खरीदने की प्रक्रिया सलमान खान के वकील पूरी कर चुके हैं। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे। आपको जानकारी दे दें कि सलमान की पिछली हिट 'भारत' भी कोरियन फिल्म की रीमेक थी। 

वैसे भी सलमान खान और संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की 'इंशाअल्लाह' (inshallah) जबसे ठंडे बस्ते में गई है तभी से ये कयास लगाया जा रहा है कि अगले साल ईद पर सलमान खान फैंस के लिए कुछ नया लेकर आने वाले हैं।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.