नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आफताब शिवदासानी का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में से है जिनका नाता बचपन से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ गया। एक्टर जब मात्र 14 महीने के थे, तभी स्क्रीन पर पहली बार नजर आए थे। आज यानी 25 जून 2023 को आफताब अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको एक्टर की लाइफ के दिलचस्प किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। आफताव शिवदासानी को वैसे तो दर्शकों ने ज्यादातर कॉमेडी रोल निभाते हुए देखा है लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि एक्टर एक फिल्म में खतरनाक विलेन भी बन चुके हैं।
इस फिल्म में खौफनाक विलेन बने थे आफताब शिवदासानी आफताब शिवदासानी जब 14 महीने के थे तब वह फैरेक्स बेबी प्रोडक्ट के विज्ञापन में नजर आए थे। इसके बाद एक्टर ने चाइल्स आर्टिस्ट के रूप में भी कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'शंहशाह' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। वहीं एक्टर 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'मस्त' में लीड एक्टर के रूप में पहली बार नजर आए। इस फिल्म में दर्शकों ने उनके लुक और एक्टिंग को काफी पसंद किया था। इसके बाद एक्टर ने 'क्या यही प्यार है', 'मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि एक्टर एक फिल्म में खौफनाक विलेन का किरदार भी निभा चुके हैं।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किया नाम आफताब ने साल 2001 में आई फिल्म क'सूर' में विलेन बनकर दर्शकों को हैरान कर दिया। इस फिल्म में लीसा राय, इरफान खान, आशुतोष राणा और अपूर्व अग्निहोत्री जैसे शानदार एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं आफताब ने चार्मिंग विलेन बनकर कई हसीनाओं के दिल लूट लिए थे। इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक काफी पॉपुलर हुए थे। 'कसूर' में निभाए गए निगेटिव रोल के लिए आफताब को बेस्ट एक्टर का जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 'मस्ती' के लिए एक्टर ने बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड अपने नाम किया। आफताब की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2014 में निन दुसांज से शादी की थी। एक्टर की एक प्यारी सी बेटी भी है।
तेलंगाना चुनाव 2023: पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...
ओलंपिक 2036 की दावेदारीः नरेला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...
मर्डर के बाद चर्चा में आया फिल्म रॉकी और रानी का बंगला रंधावा पैराडाइज
आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई के कार्यालयों में चलाया तलाशी...