Monday, Jun 05, 2023
-->
after 13 years raja choudhary meet his daughter palak tiwari sosnnt

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

  • Updated on 3/27/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (shweta tiwari) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री ने दो शादियां कीं और दोनों ही असफल रही। उनके पहले पति राजा चौधरी (raja chaudhary) से उनका खूब सुर्खियों में रहा। श्वेता ने आरोप लगाए थे कि वह उनके साथ मारपीट करते हैं। वहीं शादी के नौल साल बाद श्वेता अपनी बेटी पलक (palak tiwari) के साथ अलग हो गईं थी और राजा के साथ अपना संपर्क खत्म कर दिया था।

Raja Chaudhary's shocking claim about Shweta Tiwari's husband Abhinav  Kohli: 'He touched Palak inappropriately' | Tv News – India TV

 श्वेता तिवारी के Ex-हसबैंड राजा चौधरी गिरफ्तार, इस मामले में हुआ केस दर्ज

13 साल बाद अपनी बेटी पलक से मिलकर Emotional हुए राजा
वहीं हाल ही में राजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। जी हां, पूरे 13 साल बाद राजा ने अपनी बेटी पलक से मुलाकात की है और इस खुशी को उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा भी किया है। राजा ने एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है जहां बाप-बेटी के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raja Chaudhary (@rajachaudhary)

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस खास मुलाकात के बारे में बात करते हुए राजा ने बताया कि 'आखिरी बार मैं पलक से तब मिला था जब वह एक छोटी बच्ची थी। अब वह काफी बड़ी हो चुकि है। 13 साल से मैंने उसे देखा नहीं था। लेकिन हम व्हाट्सएप के जरिए जुड़े हुए हैं। मैं अकसर उसे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजता रहता हूं।'

OMG! विवेक ओबेरॉय ने किया श्वेता तिवारी की बेटी पलक को लॉन्च, रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर

कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'
राजा आगे कहते हैं कि 'मैं अपने परिवार के साथ मेरठ में रहता हूं। हाल ही में कुछ काम के सिलसिले में मैं मुंबई आया था तब मैंने पलक को मिलने के लिए बुलाया। वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ थी। बावजूद इसके वह समय निकालकर मुध से मिलने आई। हम अंधेरी के होटल में लगभग एक-डेढ़ घंटे के लिए मिले जहां हमने प्यारभरी बातें की। हमने कोई पुरानी बात नहीं कई। मैंने उसे अपनी फैमिली के बारे में बताया। उसने कहा कि वह सभी से मिलने आएगी। 

वहीं राज ने ये भी कहा कि मैं आज भी अपनी बेटी की बहुत केयर करता हूं। हमें भगवान ने ये दूसरा मौका दिया है। हम दोनों के लिए ये फेज बेहद नया और एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

अभिनव ने श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- लापता है मेरा बेटा... 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन 

श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, पति पर लगाया गंभीर आरोप 

भाई की शादी में देखें श्वेता तिवारी का ये Stunning look, फैंस हुए पागल

comments

.
.
.
.
.