Tuesday, Sep 26, 2023
-->
after-christmas-2019-for-dabangg-3-salman-khan-locks-eid

क्रिसमस पर चुलबुल पांडे, ईद पर राधे बनकर सलमान और प्रभु देवा करेंगे डबल धमाका  

  • Updated on 10/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया भर में सलमान खान (Salman khan) के जबरा फैंस को सरप्राइज देते हुए, निर्देशक प्रभु देवा (Prabhu Deva) और सुपरस्टार सलमान खान की पॉवरपैक जोड़ी इस साल क्रिसमस (Christmas) पर 'दबंग 3' (dubangg 3) और अगले साल ईद पर 'राधे' (Radhe) के साथ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाका करने के लिए तैयार है।

सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें क्रिसमस पर चुलबुल पांडे और ईद पर राधे के साथ मोस्ट वांटेड भाई की झलक साझा की है।

अनुष्का ने सलमान के साथ काम करने से किया इंकार तो इस एक्ट्रेस की खुली किस्मत

यह वीडियो पोस्ट कर सलमान खान लिखते है : Aap he ne poocha tha 'Dabangg 3' ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi

सलमान खान के इन दो प्रतिष्ठित किरदारों के प्रति दीवानगी से हर कोई वाकिफ़ रखता है और ये ही वजह है कि वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस के बीच भाईजान के प्रति जुनून देखने मिल रहा है। बॉलीवुड की इस डायनामिक जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं और अब अपने दो पसंदीदा किरदारों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है।

एक बार फिर पुलिस के वेश में नजर आएंगे सलमान खान, करेंगे राधे राधे...

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।

फिल्म 'राधे' भी प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान और सोहेल खान (sohel khan) द्वारा निर्मित होगी।    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.