Friday, Mar 31, 2023
-->
after delivery kareena will start the shooting of veere di wedding sosnnt

जल्द आने वाला है Veere Di Wedding का सीक्वल, ये होगी फिल्म की स्टारकास्ट

  • Updated on 10/26/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) इन दिनों अपना प्रेग्नेंनसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वहीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ करनी अपनी पर्सनल को भी बखूबी हैंजल करती हैं। प्रेंगनेंट होने के बावजूद भी करीना ने काम करना नहीं छोड़ा और हाल ही में उन्होंने दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' की शूटिंग पूरी कर मुंभई वापस लौंटी हैं। 

Veere Di Wedding का अब बनेगा सीक्वल, करीना कपूर का किरदार जानकर उड़ जाएंगे होश!

इस वजह से ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल बनने में लगेगा थोड़ा समय
अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द करनी अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di wedding) के सीक्वल की भी शूटिंग शुरु करने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, डिलिवरी के कुछ समय बाद करीना कपूर खान इस हिट फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। फिल्म की निर्माता सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (rhea kapoor) ने कुछ दिन पहले  करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want पर खुलासा किया था कि वह बहुत जल्द इसका दूसरा दूसरा पार्ट रिलीज करने वाली हैं।

खास बात बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल पहले पार्ट के स्टार कास्ट के साथ ही बनाया जाएगा। वहीं खबरें तो यह भी हैं कि फिल्म में करीना स्ट्रिपर का रोल निभाती हुई नजर आ सकती हैं। 

पटौदी पैलेस में सालों से दफनाया गया था ये सच, अब खुला इस महल का गहरा राज

पिछले साल ही जारी किया था पहला लुक
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही हैं। सूत्रों के अनूसार 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर लाल नाम के फौजी के रोल में हैं और करीना उनकी रूपा बनीं हैं। वहीं पिछले साल आमिर ने फिल्म से करीना का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसमें अभिनेत्री सलवार कमीज और बिंदी के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। और तब से, प्रशंसक फिल्म से जुड़े हर अपडेट अपनी नज़र बनाये हुए है। आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और यह 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जिसे पहले 2020 की क्रिसमस रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, अब इस फिल्म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.