Saturday, Sep 30, 2023
-->
after-hearing-sonali-bendre-news-of-cancer-akshay-kumar-meets-in-newyork

सोनाली बेंद्रे का दर्द बांटने सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचा बॉलीवुड का ये स्टार

  • Updated on 7/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा है। सोनाली ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कैंसर होने का जिक्र किया था। जिससे उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड सख्ते में आ गया।

सोनाली बेंद्रे हैं जिस कैंसर से पीड़ित उससे बचना है नामुमकिन! जानें लक्षण

इस समय सोनाली का इलाज न्यूयॉर्क के स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में चल रहा है। लेकिन इस बात की जानकारी मिलते ही उनके कई दोस्त और रिश्तेदान उनके मुंबई वाले घर मिलने और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाने पहुंचे थे।

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

इन सबके बीच खबर आई की बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय, सोनाली से मिलने न्यूयॉर्क पहुंच गए। बता दें, जैसे ही अक्षय को पता लगा की सोनाली कैंसर से ग्रसित है तो इस दुख की घड़ी में उनसे मिलने चले आए। इसके बाद अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा की ‘मैं जानता हूं की सोनाली एक फाइटर हैं। भगवान उन्हें वापस बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करे।’

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

सोनाली और अक्षय काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने ‘सपूत’, ‘तराजू’, ‘कीमत’, ‘अंगारे’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

फिल्मी करियर की बात करें तो सोनाली ने  गोविंदा स्टारर फिल्म ‘आग’से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी तरह सोनाली ने कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें एक 'सरफरोश' का भी नाम शामिल है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.