नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट्स को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना इन दिनों जमकर खुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया कंगना रनौत (kangana ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही। एक तरफ जहां कंगना रनौत इस आंदोलन को एक राजनीतिक एजेंडा बता रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) लगातार किसानों के हित में अपनी आवाज बुलंद करते हुएनजर आ रहे हैं।
वहीं कंगना ने इस मुद्दे में प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) को भी घसीट लिया है और लगाता वे इन दोनों सेलेब्स पर निशाना साध रही हैं।
कंगना ने प्रियंका और दिलजीत पर बोला हमला, कहा- दोनों किसानों को भड़काकर गायब....
कंगना पर जमकर बरसे दिलजीत दोसांझ कुछ देर पहले ही कंगना ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'किसान आंदोलन की वजह से 70 हजार लोगों का नुकसान हो रहा है। जिस तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है, वैसे में कई छोटी इंडस्ट्रीज को घाटा सहना पड़ रहा है।
Disappeared Wala Tan Bulekha Hee Kadh Deo.. Naley Kon Desh Premi Te Kon Desh Virodhi Eh Decide Karn Da Hakk Ehnu Kiney De Ta ? Eh Kithey Di Authority aa ? Farmers Nu Desh Virodhi Kehn ton Paihlan Sharm Kar Lao Koi Maadi Moti.. https://t.co/4m4Ysgv7Qh — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Disappeared Wala Tan Bulekha Hee Kadh Deo.. Naley Kon Desh Premi Te Kon Desh Virodhi Eh Decide Karn Da Hakk Ehnu Kiney De Ta ? Eh Kithey Di Authority aa ? Farmers Nu Desh Virodhi Kehn ton Paihlan Sharm Kar Lao Koi Maadi Moti.. https://t.co/4m4Ysgv7Qh
वहीं कंगना ने दिलीज और प्रियंका से पूछा कि 'हमारे एक्शन से कई लोग प्रभावित होते हैं। अब इस नुकसान की भारपाई कौन करेगा।'
Cost of farmers protests so far 70,000 crores, because of dharna economic slowdown in neighbouring industries and small factories, might lead to riots, @diljitdosanjh and @priyankachopra you understand our actions have serious consequences please tell me who will pay for this? https://t.co/1KHSuFyQTo — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
Cost of farmers protests so far 70,000 crores, because of dharna economic slowdown in neighbouring industries and small factories, might lead to riots, @diljitdosanjh and @priyankachopra you understand our actions have serious consequences please tell me who will pay for this? https://t.co/1KHSuFyQTo
वहीं अब दिलजीत ने भी कंगना को जवाब देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि कौन देशप्रेमी है और कौन देशद्रोही, यह फैसला करने का हक इसे किससे दिया है। किसानों को देश विरोधी बोलने से पहले शर्म तो कर लो।
मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है। https://t.co/k6G8YRVItQ — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है। https://t.co/k6G8YRVItQ
बता दें कि इससे पहले कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'मैं चाहती हूं कि दिलजीत और प्रियंका जी, जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएं की उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।'
स्वरा का कंगना पर हमला, कहा- जरूरी नहीं कि अच्छा कलाकार अच्छा इंसान भी हो...
स्वार का कंगना पर हमला हाल ही में स्वरा ने कंगना को लेकर अपने बयान में कहा कि यह जरूरी नहीं है कि एक अच्छा एक्टर अपनी जिंदगी में अच्छा इंसान भी हो। उन्होंने कहा 'एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है' पर विपरीत बैठती हैं। इस सवाल पर स्वरा ने कहा, मेरे ख्याल से सिर्फ एकमात्र कंगना से ही इस स्टेटमेंट का कोई लेना-देना नहीं है। हां, पहले हमारे बीच काफी बहस हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस स्टेटमेंट पर दोबारा सोचने की जरूरत है कि, एक अच्छा कलाकार एक अच्छाइंसान भी होता है।
स्वरा ने आगे ये भी कहा 'हम कई बार यह गलती कर देते हैं, इसलिए कि किसी एक्टर ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान या किसी हीरोइक कैरेक्टर का रोल प्ले किया है। तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं। किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस एक्टर में टेलेंट है, वो अपने काम में अच्छा है। यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो।' बता दें कि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में दोनों साथ में काम कर चुकि हैं।
कंगना ने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स पर विवादित बयान जारी कर उनसे पंगे ले चुकि हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को भी ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ कहा था जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिली।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां