Saturday, Sep 30, 2023
-->
again kangana slams priyanka chopra and diljit dosanjh sosnnt

कंगना पर जमकर बरसे दिलजीत दोसांझ, कहा- कुछ तो शर्म कर लो...

  • Updated on 12/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट्स को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना इन दिनों जमकर खुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया कंगना रनौत (kangana ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही। एक तरफ जहां कंगना रनौत इस आंदोलन को एक राजनीतिक एजेंडा बता रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) लगातार किसानों के हित में अपनी आवाज बुलंद करते हुएनजर आ रहे हैं।

वहीं कंगना ने इस मुद्दे में प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) को भी घसीट लिया है और लगाता वे इन दोनों सेलेब्स पर निशाना साध रही हैं। 

कंगना ने प्रियंका और दिलजीत पर बोला हमला, कहा- दोनों किसानों को भड़काकर गायब....

कंगना पर जमकर बरसे दिलजीत दोसांझ
कुछ देर पहले ही कंगना ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'किसान आंदोलन की वजह से 70 हजार लोगों का नुकसान हो रहा है। जिस तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है, वैसे में कई छोटी इंडस्ट्रीज को घाटा सहना पड़ रहा है। 

वहीं कंगना ने दिलीज और प्रियंका से पूछा कि 'हमारे एक्शन से कई लोग प्रभावित होते हैं। अब इस नुकसान की भारपाई कौन करेगा।'

वहीं अब दिलजीत ने भी कंगना को जवाब देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि कौन देशप्रेमी है और कौन देशद्रोही, यह फैसला करने का हक इसे किससे दिया है। किसानों को देश विरोधी बोलने से पहले शर्म तो कर लो।

बता दें कि इससे पहले कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'मैं चाहती हूं कि दिलजीत और प्रियंका जी, जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएं की उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।' 

स्वरा का कंगना पर हमला, कहा- जरूरी नहीं कि अच्छा कलाकार अच्छा इंसान भी हो...

स्वार का कंगना पर हमला
हाल ही में स्वरा ने कंगना को लेकर अपने बयान में कहा कि यह जरूरी नहीं है कि एक अच्छा एक्टर अपनी जिंदगी में अच्छा इंसान भी हो। उन्होंने कहा 'एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है' पर विपरीत बैठती हैं। इस सवाल पर स्वरा ने कहा, मेरे ख्याल से सिर्फ एकमात्र कंगना से ही इस स्टेटमेंट का कोई लेना-देना नहीं है। हां, पहले हमारे बीच काफी बहस हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस स्टेटमेंट पर दोबारा सोचने की जरूरत है कि, एक अच्छा कलाकार एक अच्छाइंसान भी होता है।

स्वरा ने आगे ये भी कहा 'हम कई बार यह गलती कर देते हैं, इसलिए कि किसी एक्टर ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान या किसी हीरोइक कैरेक्टर का रोल प्ले किया है। तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं। किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस एक्टर में टेलेंट है, वो अपने काम में अच्छा है। यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो।' बता दें कि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में दोनों साथ में काम कर चुकि हैं। 

कंगना ने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स पर विवादित बयान जारी कर उनसे पंगे ले चुकि हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को भी ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ कहा था जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिली। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.