Sunday, Jun 04, 2023
-->
aishwarya rai admit in nanavati hospital sosnnt

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और अराध्या भी हुए एडमिट

  • Updated on 7/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) को पिछले शनिवार नानवटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं रविवार को पूरे बच्चन परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें जया बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी कोरोना पॉजिट‍िव पाई गईं।

अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स का किया शुक्रिया अदा, कहा- गले हमें लगा लिया...

ऐश्वर्या और अराध्या भी हुए एडमिट
वहीं दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। लेकिन अब ऐश्वर्या में कुछ लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद मां-बेटी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों की तबियत फिलहाल ठीक है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

✨🥰❤️LOVE YOU OUR DADDYYY- AJJAAA FOREVER AND BEYOND 💖😘Our Guardian Angel Alllllways🥰🤗✨🌈💕✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Mar 18, 2020 at 6:55am PDT

 Good News: 7 दिन के अंदर घर वापस लौटेंगे बिग बी और अभिषेक बच्चन

दोनों की हालत में तेजी से सुधार
नानावटी अस्पताल की रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर बनी हुई है। दोनों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। दवाओं का तेजी से असर हो रहा है। नानावटी अस्पताल लगातार उनकी देखभाल में लगा हुआ है। वहीं अभिताभ-अभिषेक की सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टरों ने कहा कि अब इलाज में सख्ती की जरूरत नहीं क्योंकि दोनों की रिकवरी तेजी से हो रही है। ऐसे में डॉक्टर्स की खास टीम हर घंटे बिग बी और अभ‍िषेक की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.