Monday, Sep 25, 2023
-->
aishwarya rai at the cannes film festival

Cannes Film Festival में ऐश्वर्या को हुडी गाउन में देखकर फैंस हुए हैरान, दिए ऐसे रिएक्शन

  • Updated on 5/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का यह 21वां साल है। इतने सालों से ऐश्वर्या अपने अलग-अलग लुक से फैंस का दिल जीतती आईं हैं। वहीं इस साल एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया है। ऐश्वर्या रेड कारपेट पर हुडी ड्रेस में नजर आईं, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

ऐश्वर्या राय बच्चन की हुडी ड्रेस हुई वायरल
ऐश्वर्या Indiana Jones And The Dial Of Destiny की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर पहुंची। जहां उन्होंने अपनी ड्रेस से हर किसी के होश उड़ दिए। ऐक्ट्रेस के लुक की चारों तरफ जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है। 

बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने पहले ग्रीन कलर की ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा था, जिसकी सभी ने काफी तारीफ की थी। इसके बाद एक्ट्रेस का ये नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस के गाउन में सिर पर हुडी अटैच्ड है। ऐश्वर्या का ये लुक लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि "इन्होंने किचन से एल्युमिनियम फॉइल पहन लिया है क्या?" एक अन्य यूजर ने लिखा कि "इस तरह का भंगार ड्रैस कभी देखी है क्या?"

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिखाया कान्स में अपना जलवा
बता दें कि इस बार कान फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस साल कई एक्ट्रेस इसमें अपना डेब्यू कर रही हैं। अब तक रेड कार्पेट पर सारा अला खान, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर जैसी सेलिब्रिटीज नजर आ चुकी हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.