Sunday, Jun 04, 2023
-->
aishwarya-rai-shared-birthday-celebration-photos-with-daughter-aaradhya-jsrwnt

एश्वर्या रॉय बच्चन ने आराध्या संग प्यारी सी फोटो शेयर कर कुछ यूं कहा शुक्रिया

  • Updated on 11/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) का जन्मदिन 1नवंबर को आता है, इस बार एश्वर्या 48 साल की हो गईं हैं। एश्वर्या के जनन्मदिन पर उनके लाखों फैंस ने उन्हें बधाईयां दी। एश्वर्या ने भी सोशल मीडिया पर अपने मिनी बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया कहा।

एश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार, आराध्या मेरी एंजेल, मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। तुम्हें बेहिसाब शुक्रिया...मेरे सभी शुभचिंतकों का भी शुक्रिया जो मेरे लिए आज और हर दिन दुआ करते हैं।

Bigg Boss 14 में आएगा नया तूफान! होगी जैस्मीन के इस दोस्त की वाइल्ड कार्ड Entry

कजरारे नैनो से सबको दीवाना बनाने वाली एश्वर्या रॉय बच्चन 48 की होने के बावजूद भी वे आज भी बेहद खूबसूरत और पहले जितनी ही जवां हैं। साल 1994 में ऐश्वर्या ने अपने सिर पर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का ताज पहना था। जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भाग लिया था तब इसमें अलग-अलग देश की 87 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें ऐश्वर्या ने सबको पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद इस विश्व सुंदरी ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी।

comments

.
.
.
.
.