Monday, May 29, 2023
-->
ajay-devgan-s-drishyam-2-proving-its-power-by-earning-230-70-crores

230.70 करोड़ की कमाई कर अपनी ताकत साबित कर रही अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’

  • Updated on 12/30/2022

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। अजय देवगन और तब्बू स्टारर दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोंड़ दिए है। फिल्म ने भारत में 230.70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दृश्यम 2 18 नवम्बर को रिलीज हुई थी। आपको बतां दे कि फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस-पास था।

दृश्यम 2 ने एक और सुपर स्थिर सप्ताह प्राप्त किया है। 5वें सप्ताह की तुलना में 6वां सप्ताह केवल 33% कम है। फिल्म अपने लगातार छठे सप्ताह में विजेता बनने के लिए सभी कंपटीशन को मात देती है और पूरे 2022 में छठे सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हासिल करके फिर से अपनी ताकत साबित करती है।

दृश्यम 2 छठा सप्ताह एनबीओसी।

शुक्रवार - 53 लाख

शनिवार- 1.07 करोड़

रविवार- 1.66 करोड़

कुल वीकेंड - 3.26 करोड़

सोमवार- 73 लाख

मंगलवार- 69.50 लाख

बुधवार- 65.20 लाख

गुरुवार- 68.35 लाख

कुल 4 दिन - 2.76 करोड़

छठा सप्ताह कुल - 6.02 करोड़

पैन इंडिया ग्रैंड छठा सप्ताह (42वां दिन) कुल - 230.70 करोड़

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.