Monday, May 29, 2023
-->
Ajay Devgan shared throwback photos on the occasion of National Youth Day

National Youth Day के मौके Ajay Devgan ने शेयर की थ्रोबेक Photos, यूजर्स बोले- '90s के सबसे...'

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। स्वामी विवाकानंद की जयंती को पूरे भारत में नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर हर साल एक्टर अजय देवगन पोस्ट शेयर कर यूथ डे की बधाई देते हैं। इस बार भी अजय ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी थ्रोबेक फोटोज शेयर की हैं। 

अजय देवगन यूथ डे पर शेयर की थ्रोबेक फोटोज
एक्टर अजय देवगन ने यूथ डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो स्टोरी शेयर की है। इस फोटो स्टोरी में अजय के करियर की शुरुआत से अब तक के सभी रोल्स की झलक देखने को मिली है। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है- युवावस्था वह है जब आप अपने सभी विश्वासों और सपनों के लिए एक ठोस भविष्य की नींव रखते हैं। आप वो हैं जिनकी आंखों में सितारे हैं और दिल में आशा है। यहां तक ​​​​कि जब आप रूपांतरित होते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके आदर्श रॉक सॉलिड रहें।

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स 
अजय की ये फोटो स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है। पोस्ट सामने आने के बाद यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - 'अजय सर आप पुरानी फिल्मों में गर्दन तेढ़ी क्यों करते थे?' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'अजय देवगन सर, तब, अब, हमेशा हार्ट इमोजी।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'हमेशा मेरे पसंदीदा।' वहीं एक और यूजर ने लिखा- '90s के सबसे मासूम हीरो'।

इस फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय अपकमिंग फिल्म भोला से में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अजय खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें उनके साथ तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म इसी साल फ्लोर पर आ सकती है। इससे पहले अजय और तब्बू फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 
 

comments

.
.
.
.
.