Monday, Sep 25, 2023
-->
ajay-devgn-and-ileana-dcruz-raid-film-review

दमदार एक्टिंग और मजेदार डायलॉग के साथ अजय ने सिनेमाघरों में डाली 'रेड', पढ़ें Review

  • Updated on 3/16/2018
  • Author : Jyotsna Rawat

स्टार कास्ट: अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज, सौरभ शुक्ला, सानंद वर्मा
निर्देशक: राजकुमार गुप्ता
निर्माता:  भूषण कुमार, कुमार मंगल पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार
रेटिंग: 3.5

नई दिल्ली/ ज्योत्सना रावत। पुलिस ऑफिसर के बाद अजय देवगन अब इनकम टैक्‍स ऑफिसर की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं।। फिल्‍म को रितेश शाह ने लिखा है। वे पहले 'एयरलिफ्ट' और 'पिंक' जैसी हिट फिल्में लिख चुके हैं। 

Navodayatimesयह फिल्म 1980 में उत्तर प्रदेश में हुए एक हाई-प्रोफाइल इनकम टैक्स केस पर आधारित है। अजय के साथ अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं। दोनों दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते दिख रहें, इससे पहले 'बादशाहो' में दोनों साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में सौरभ शुक्ला नेगेटिव किरदार में हैं।

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है वे इससे पहले 'नो वन किल्‍ड जेसिका' और 'आमिर' जैसी फिल्‍मों का निर्देशन कर चुके हैं। जबकि भूषण कुमार, कुमार मंगल पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार फिल्म के निर्माता हैं।

बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे अजय इस फिल्म में अपनी टीम के साथ कालाधन रखने वालों पर छापा मार रहे हैं और हर उस कोने को तलाश रहे हैं, जहां कालाधन होने की संभावना हो सकती है। 

Navodayatimesएक्टिंग की बात करें तो अजय ने काबिलेतरीफ काम किया है। सौरभ शुक्ला ने फिल्म में जान डाल दी है। इलियाना ने भी एख पत्नी की छोटी सी भूमिका में सबका दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है, जो बीच बीच में कुछ सिरियस माहोल में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करता है। 

कहानी

साल 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक रेड पड़ी थी उसी पर आधारित है ये फिल्म। होता कुछ यू हैं कि यहां के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) का ट्रांसफर हो जाता है। वो अपनी पत्नी मालिनी पटनायक (इलियाना डिक्रूज) के साथ यहां शिफ्ट हो जाते हैं। डिपार्टमेंट में उनके मातहत लल्लन (अमित सयाल) और बाकी लोग काम करते हैं। अमय को कोई रेड मारने के लिए गुप्त सूचना देता है कि रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी (सौरभ शुक्ला) ने अपने घर बहुत पैसा छुपाया हुआ है तो अमय अपनी टीम के साथ उनके घर रेड मारने जाते हैं। इस दौरान कहानी में कई ट्वीस्ट आते हैं। इस रेड के दौरान अजय को डराने, धमकाने की कोशिश की जाती है इसके अलावा अमय की पत्नी नीता पर जानलेवा हमला भी किया जाता है। लेकिन अमय टूटते हैं या नहीं ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.