Monday, May 29, 2023
-->
ajay devgn announces next directorial bholaa sosnnt

BHOLAA: अजय देवगन ने एक बार फिर संभाली निर्देशन की कमान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

  • Updated on 7/4/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक स्कसेसफुल एक्टर होने के साथ साथ अजय देवगन एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। रनवे 34 के बाद एक बार फिर अजय अपने डायरेक्शन स्किल्स से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बात की घोषणा खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द फिल्म 'भोला' से अपने फैंस को एंटरटेंन करने के लिए आ रहे हैं।

बता दें कि ये उनकी चौथी फिल्म है, जिसमें वह बतौर निर्देशक काम कर रहे हैं। भोला तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। भोला एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन बतौर लीड अभिनेता भी नजर आएंगे और उनके साथ तब्बू स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिलहाल वे फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 अगस्त तक फिल्म की शूचिंग पूरी हो जाएगी। वहीं 30 मार्च 2023 को फिल्म रिलीज हो रही है। 

वहीं अजय ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि 'फिल्म की तैयारी पहले कर ली गई थी। यह फिर से कैमरे के पीछे आने और तीन जादुई शब्द-लाइट, कैमरा, एक्शन कहने का सवाल था। बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने तीन फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें उनकी फिल्म 'रनवे', 'यू मी और हम' और शिवाय शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म 'रनवे' ही है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.