Saturday, Jun 10, 2023
-->
Ajay Devgn film Bholaa leaked before release

रिलीज से पहले लीक हुई अजय देवगन की फिल्म Bholaa

  • Updated on 3/27/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अजय देवगन की आगामी फिल्म 'भोला' (Bholaa) 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं इन दिनों अजय जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एह बड़ी खबर सामने आई है, जिसे मेकर्स को झटका लग सकता है।

रिलीज से पहले लीक हुई अजय देवगन की फिल्म भोला
बताया जा रहा है कि अजय की फिल्म रिलीज से दो दिन पहले लीक (Bholaa leak) हो गई है। खबरें हैं कि पहले फिल्म के कुछ सीन्स को लीक किया गया और अब इंटरनेट पर पूरी फिल्म को जारी कर दिया गया है। कई साइट्स पर तो इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दे रहे हैं। फिल्म कई पाइरेटेड साइट्स पर मौजूद है, जहां डाउनलोड का भी ऑप्शन है। 

अजय देवगन की भोला क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। रिलीज से पहले ही भोला के लिए लोग दीवाने हुए पड़े है। फिल्म की एडवांस बुकिंग धडल्ले से चल रही है। लगभग सभी थिएटर्स फुल हो चुके हैं। वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, भोला ने अबतक एडवांस बुकिंग से तीन दिनों के अंदर ही 1 करोड़ के आसपास बंपर कमाई कर ली है। अब तक फिल्म के 50 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं। 

comments

.
.
.
.
.