Tuesday, May 30, 2023
-->
ajay devgn film bhuj the pride of india release date out

Ajay Devgn के फैंस के लिए खुशखबरी, 'भुज' की रिलीज डेट आई सामने

  • Updated on 7/7/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay devgn) ने कड़ी मेहनत और लगन से हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। बात चाहे बात 'सिंघम' में उनके पावर पैक्ड एक्शन की करें या फिर 'गोलमाल' में उनके शानदार कॉमिक टाइमिंग की, उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अजय की जबदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj The Pride Of India) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। जिसके बारे में जानकर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। 

खास बात ये है कि यह फिल्म 13 अगस्त को कोरोना महामारी के कारण थिएटर में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार @disneyplushotstarvip पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है इसका खास फायदा 'भुज' को मिल सकता है। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्‍त, नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्‍हा, शरद केलकर और एमी विर्क आदि अहम किरदार में दिखाई देंगे।

फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए अजय ने लिखा है कि 1971। अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को सिर्फ @disneyplushotstarvip पर रिलीज हो रही है। 

बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म में भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदार निभाने जा रहे हैं। 1971 में भारत-पाक युद्ध पर स्थापित, जब विजय कार्णिक गुजरात में भुज एयरबेस के इन-चार्ज थे। साथ ही, इस फिल्म में उन 300 महिलाओं की साहसी कहानी भी सुनाई जाएगी जिन्होंने भारतीय वायु सेना की मदद की थी और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

comments

.
.
.
.
.