Thursday, Jun 08, 2023
-->
Ajay Devgn film Maidaan with a powerful teaser

Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn

  • Updated on 3/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अजय देवगन की फिल्म भोला आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं भोला की रिलीज के साथ ही अजय की मचअवेटेड फिल्म मैदान का धमाकेदार टीजर जारी हुआ है। 1.30 मिनट के इस टीजर में अजय दमदार रोल में दिखाी दे रहे हैं। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जहां अजय भरात टीम के फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले कर रहे हैं। 

ऐसे में बतौर कोच अजय पर आखिरी मिनट का प्रेशर, मैदान की चुनौतियों और दांव-पेंच को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। बता दें कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो 23 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

comments

.
.
.
.
.