Monday, Jun 05, 2023
-->
ajay devgn film tanhaji the unsung warrior tralier social media reaction

'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर के ट्रेलर को लोगों ने बताया सुपरहिट, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

  • Updated on 11/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अजय देवगन (Ajay Devgan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। 

देखें ये ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया है कि मराठा कोंढाणा पर फिर से भगवा रंग लहराना के लिए आंदोलन कर रहे हैं और इस जंग को लड़ने का काम छत्रपति शिवाजी महाराज सूबेदार तान्हाजी मालूसरे का है। इस जंग को तान्हाजी सर्जिकल स्ट्राइक करके खत्म कर देते हैं। बता दें ट्रेलर में एडिटींग की काफी कमी है। बता दें ट्रेलर देखकर कहना गलत नहीं होगा कि तान्हाजी के रोल में अजय देवगन खास कुछ जम नहीं रहे हैं। बता करें स्टार्स के लुक, एक्शन की सभी का लुक फिल्म में काफी दमदार नजर आ रहा है।

'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' का दमदार Trailer हुआ रिलीज

अजय देवगन और काजोल की दिखेगी केमिस्ट्री 
इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल (Kajol) की केमिस्ट्री एक बार फिर से लोगों को देखने को मिलेगी। फिल्म में काजोल तान्हाजी मालुसरे की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में फिल्म से काजोल का फर्स्ट लुक सामने आया जिसमें वह मराठी लुक में नजर आईं। रिलीज हुए इस पोस्टर (Film Poster) में काजोल का लुक काफी इंटेंस दिखाई दिया। इससे पहले ये खूबसूरत जोड़ी साल 2008 में आई फिल्म 'यू मी और हम' (U, Me Aur Hum) में नजर आई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.