नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जेएनयू विवाद (jnu protest) के बीच इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (box office) पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है जिनमें से एक है अजय की 'तान्हाजी' (tanhaji) और दूसरी दीपिका (deepika padukone) की 'छपाक' (chhapaak)।
वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद हाल ही में अजय देवगन (ajay devgn) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैंने हमेशा कोशिश की कि हमें उचित तथ्यों का इंतजार करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि हम शांति और भाइचारे की भावना को आगे बढ़ाएं। इसमें किसी भी तरह से लापरवाही नहीं करनी चाहिए।'
Box Office Report : जानें- 'तान्हाजी' और 'छपाक' में किसने मारी पर बाजी
अजय ने तोड़ी चुप्पी वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अजय देवगन अब वापस मुंबई चले गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे की वजह जेएनयू विवाद गया था। जी हां, इस हमले की वजह से अजय देवगन ने दिल्ली में प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है क्योंकि वो नहीं चाहते कि लोग बार-बार उनसे इस मुद्द् पर सवाल करें।
I have always maintained that we should wait for proper facts to emerge. I appeal to everyone- let us further the spirit of peace and brotherhood, not derail it either consciously or carelessly #JNUViolence — Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 10, 2020
I have always maintained that we should wait for proper facts to emerge. I appeal to everyone- let us further the spirit of peace and brotherhood, not derail it either consciously or carelessly #JNUViolence
वहीं अब दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिसकलेक्शन सामने आ गया है। जहां 'छपाक' ने अपने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं 'तान्हाजी' ने 16 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर दीपिका की 'छपाक' को पछाड़ दिया है। '
BJP ने तान्हाजी फिल्म को मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने की रखी मांग
यहां हो रहे हैं हंगामे वहीं छपाक की बात करें तो तमाम विवादों के बाद फिल्म को लेकर विवाद नहीं थमी है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ (aligarh) और बिहार (bihar) की राजधानी पटना (patna) में फिल्म की स्क्रीनिंग पुलिस सुरक्षा के घेरे में हो रही है तो कहीं लोग इसकी स्क्रीनिंग होने ही नहीं दे रहे हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने पूरे शहर में पोस्टर लगाया गया है कि यदि ये फिल्म देखने का मन बना रहे हो तो पहले अपना इंश्योरेंस करा लो।
अगर 'छपाक' और 'तान्हाजी' को लेकर है doubt तो यहां पढ़े Public Review
ऐसा माहौल देखने के बाद लिया गया ये फैसला ऐसे में वहां के थिएटर के मालिक फिल्म की स्क्रीनिंग ही करने को तैयार नहीं है। हालांकि क्षेत्राधिकारी अनिल समनिया ने कहा कि यदि वो स्क्रीनिंग करते हैं तो हम सिक्योरिटी देने को तैयार हैं। ये भी जानकारी दे दें कि शहर के दो थिएटर ने 'छपाक' के पोस्टर्स लगाए थे लेकिन ऐसा माहौल देखने के बाद उन्होंने भी 'छपाक' के पोस्टर्स को 'तान्हाजी' के पोस्टर से रिप्लेस कर दिया है।
वहीं पटना का भी हाल कुछ ऐसा ही है। कई संगठनों ने फिल्म को बायकॉट करने की मुहिम चला दी है जिसके बाद पुलिस प्रोटेक्शन के बीच फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है।
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...