Saturday, Mar 25, 2023
-->
ajay devgn on jnu protest

Tanhaji की धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब अजय ने तोड़ी चुप्पी, जेएनयू विवाद पर कहा ये...

  • Updated on 1/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जेएनयू विवाद (jnu protest) के बीच इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (box office) पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है जिनमें से एक है अजय की 'तान्हाजी' (tanhaji) और दूसरी दीपिका (deepika padukone) की 'छपाक' (chhapaak)।

वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद हाल ही में अजय देवगन (ajay devgn) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैंने हमेशा कोशिश की कि हमें उचित तथ्यों का इंतजार करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि हम शांति और भाइचारे की भावना को आगे बढ़ाएं। इसमें किसी भी तरह से लापरवाही नहीं करनी चाहिए।' 

Box Office Report : जानें- 'तान्हाजी' और 'छपाक' में किसने मारी पर बाजी

अजय ने तोड़ी चुप्पी
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अजय देवगन अब वापस मुंबई चले गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे की वजह जेएनयू विवाद गया था। जी हां, इस हमले की वजह से अजय देवगन ने दिल्ली में प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है क्योंकि वो नहीं चाहते कि लोग बार-बार उनसे इस मुद्द् पर सवाल करें। 

वहीं अब दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिसकलेक्शन सामने आ गया है। जहां 'छपाक' ने अपने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं 'तान्हाजी' ने 16 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर दीपिका की 'छपाक' को पछाड़ दिया है। '

BJP ने तान्हाजी फिल्म को मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने की रखी मांग

यहां हो रहे हैं हंगामे
वहीं छपाक की बात करें तो तमाम विवादों के बाद फिल्म को लेकर विवाद नहीं थमी है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ (aligarh) और बिहार (bihar) की राजधानी पटना (patna) में फिल्म की स्क्रीनिंग पुलिस सुरक्षा के घेरे में हो रही है तो कहीं लोग इसकी स्क्रीनिंग होने ही नहीं दे रहे हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने पूरे शहर में पोस्टर लगाया गया है कि यदि ये फिल्म देखने का मन बना रहे हो तो पहले अपना इंश्योरेंस करा लो। 

अगर 'छपाक' और 'तान्हाजी' को लेकर है doubt तो यहां पढ़े Public Review

ऐसा माहौल देखने के बाद लिया गया ये फैसला
ऐसे में वहां के थिएटर के मालिक फिल्म की स्क्रीनिंग ही करने को तैयार नहीं है। हालांकि क्षेत्राधिकारी अनिल समनिया ने कहा कि यदि वो स्क्रीनिंग करते हैं तो हम सिक्योरिटी देने को तैयार हैं। ये भी जानकारी दे दें कि शहर के दो थिएटर ने 'छपाक' के पोस्टर्स लगाए थे लेकिन ऐसा माहौल देखने के बाद उन्होंने भी 'छपाक' के पोस्टर्स को 'तान्हाजी' के पोस्टर से रिप्लेस कर दिया है। 

वहीं पटना का भी हाल कुछ ऐसा ही है। कई संगठनों ने फिल्म को बायकॉट करने की मुहिम चला दी है जिसके बाद पुलिस प्रोटेक्शन के बीच फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.