Saturday, Jun 03, 2023
-->
ajay devgn starrer maidaan to release in november 2020 amit sharma

सामने आई अजय की इस फिल्म की रिलीज डेट, इस भारतीय फुटबॉल टीम के कोच पर है आधारित

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (ajay devgn) अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (tanhaji the unsung warrior) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि वह एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। जल्द ही वह फिल्म 'मैदान' (maidaan) में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ये फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज होगी।

बता दें ये फिल्म सईद अब्दुल रहीम की कहानी है जो भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रह चुके हैं। बता दें वह भारतीय फुटबॉल के लिए गोल्डन ऐज के नाम से भी जाने जाते थे।

ये होंगे अजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें को वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' (sooryavanshi) में नजर में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी होंगे। वहीं अजय एक और फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगे। 

Sooryavanshi का नया पोस्टर out, एक ही फ्रेम में नजर आएं सूर्यवंशी, सिंबा और सिंघम

आपको बता दें कि ये पहली फिल्म होगी जिसमें रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार साथ काम कर रहे हैं। देखा जाए तो 'सिम्बा' के साथ, शेट्टी पहले ऐसे निर्देशक बन गए हैं जिनकी लगातार आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही वह भारत में दूसरे निर्देशक हैं, जिनकी तीन फिल्में 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने में सफलता पायी है।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.