Monday, Sep 25, 2023
-->
Ajay devgn will make biopic on india legendary football coach

कोच के किरदार में नजर आएंगे अजय देवगन, अब बनेगी इस फुटबालर पर Biopic

  • Updated on 8/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को लेकर एक खास बात सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे। खबर आई है कि अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म मैदान में देश के मशहूर फुटबॉलर यद अब्दुल रहीम के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन कोच की भूमिका निभाएंगे। 

WAR: जानें कितने समय में तैयार हुए इस फिल्म के एक्शन सीन्स, हॉलीवुड में भी नहीं दिखा कभी ऐसा

Image result for ajay devgan pics in biopic of footballer  यद अब्दुल रहीम

अब्दुल रहीम को मॉर्डन इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहा जाता था
बता दें कि यद अब्दुल रहीम को मॉर्डन इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहा जाता था। यद अब्दुल रहीम उस दौर के खिलाड़ी हैं जब भारतीय टीम नंगे पैर फुटबाल खेलती थी। यद अब्दुल रहीम हैदराबाद के रहने वाले थें और उनका जन्म साल 1909 को हुआ था। फुटबाल के लिए उनकी रूची देखकर उन्हें साल 1950 में भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच बनाया दिया गया था। वहीं 1952 में बुरे हालातों की वजह से हेलिंस्की ओलंपिक्स में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने अब्दुल रहीम को इतना ज्यादा दुखी कर दिया था कि इस पराजय के बाद उन्होंने कभी को टीम भारत को हारने नहीं दिया। Birthday Special:

जब रणदीप हुड्डा ने जबरदस्ती Kiss कर खड़ी कर दी थी Controversy

Image result for ajay devgan pics in biopic of footballer  यद अब्दुल रहीम

कई सारे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स किए देश के नाम 
जी हां, उन्होंने टीम को जिताने के लिए दृढ़ संकल्प लिया और इसके कुछ सालों तक कई सारे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स हमारे देश के नाम किएं। 

वहीं साल 1956 में भारत ने जीत तो हासिल की लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा उनके शानदार परफॉर्मेंस की हुई। जी हां, भारतीय टीम ने अपनी परफॉर्मेंस से ऑस्ट्रेलिया को हरा कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। 

संगीतकार खय्याम का निधन, बॉलीवुड फिल्मों को दी थीं बेहतरीन धुनें

कैंसर की वजह से कोच के पद से हटना पड़ा 
वहीं इसके 6 सालों बाद अब्दुल रहीम अपनी टीम को जकार्ता एशियन गेम्स के फाइनल में ले गए लेकिन अफसोस ये उनके करियर की आखिरी मैच थी क्योंकि उस दौरान वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थें। ऐसे में उन्हें मजबुरन कोच से पद से हटना पड़ गया। लेकिन कहा जाता है कि साल 1920 से लेकर साल 1960 तक का सफर भारतीय फुटबॉल टीम के लिए बेहद खास और सफल भी रहा। बता दें कि उनका निधन साल 1963 में हुआ था।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.