Monday, Jun 05, 2023
-->
ajay vevgn''s drishyam 2 creates new record

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने बनाए नए रिकॉर्ड, भूल भुलैया 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दी

  • Updated on 12/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  एक्टर अजय देवगन और तब्बू की सस्पेंस थ्रियर फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकोर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई की है। जिसके बाद इसने भूल भूलैया 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। 

दृश्यम 2 ने तीसरे वीकेंड पर कमाई का तोड़ा रिकोर्ड
रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे हफ्ते में दृश्यम 2 ने ताबड़तोड कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है। पिछले दो हफ्ते में फिल्म की कमाई का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा है। सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म ने 10.39 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद तीसरे रविवार को फिल्म ने 23.29 करोंड़ का कारोबार किया। ऐसे में अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 186 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी दृश्यम 2
बता दे कि, 'दृश्यम 2' 2  साल में तीसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई हैं। वहीं यह फिल्म भूल भूलैया 2, द कश्मीरी फाइल्स के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई हैं।  फिल्म की कमाई का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो ये जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।  

comments

.
.
.
.
.