Thursday, Sep 28, 2023
-->
akash and shloka ambani blessed with baby girl

अंबानी परिवार में छाया खुशियों का माहौल, बड़ी बहू श्लोका ने दिया नन्हीं सी परी को जन्म

  • Updated on 6/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एक नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजने उठी हैं। मुकेश अंबानी एक बार फिर से दादा बन गए हैं जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। जी हां, अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में अंबानी परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। 

श्लोका अंबानी ने दिया बेटी को जन्म
बता दें कि घर में बेटी के आने से पूरी परिवार बेहद खुश है। जब से सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है तभी से लोगों ने अंबानी परिवार को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। ऐसे में कुछ लोग तो नन्हें सी परी की पहली तस्वीर को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले श्लोका और आकाश का एक बेटा भी है जिसका नाम पृश्वी आकाश है। 

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
अंबानी परिवार ने चार साल पहले श्लोका का अपने घर में बहू के रूप में स्वागत किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश ने 12वीं कक्षा में श्लोका से अपने प्रेम का इजहार किया था। इसके बाद दोनों को पढ़ाई की वजह से अलग होना पड़ा क्योंकि दोनों की यूनिवर्सिटीज अलग-अलग थी। लेकिन एक-दूसरे से दूर रहने के बावजूद दोनों का एकदूसरे के लिए प्यार कम नहीं हुआ। इसके बाद श्लोका और आकाश दोनों ने अपने करियर को अच्छा बनाने के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल अनाउंस कर दिया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.