Sunday, Sep 24, 2023
-->
akshay kumar and katrina kaif pics viral from set of sooryavanshi song shooting

'सूर्यवंशी' के सेट से photos आई सामने, इस अंदाज में नजर आए अक्षय और कैटरीना

  • Updated on 12/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों अक्षय कुमार (akshay kumar) रोहित शेट्टी (rohit shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (sooryavanshi) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 

इस एक्टर संग एक बार फिर 'गोलमाल' बनाएंगे रोहित शेट्टी, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

फिल्म सेट से लीक हुई शूटिंग की तस्वीरें
वहीं अब फिस्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिसमें वो और कैटरीना कैफ (katrina kaif) किसी गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। 

akshay kumar

10 साल बाद एक साथ नजर आएंगे अक्षय और कैटरीना
इन तस्‍वीरों में दिख रहा है कि कैटरीना कैफ ब्‍लैक क्रॉप टाप पहने हैं। वहीं अक्षय कुमार भी ब्‍लैक टी-शर्ट और हूडी में दिख रहे हैं। बता दें कि पूरे 10 साल बाद अक्षय और कैटरीना बड़े पर्द पर साथ में नजर आने वाले हैं। वहीं 2010 के बाद से दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं। 

katrina kaif

इस फिल्म के साथ होने वाला था 'सूर्यवंशी’ का टकराव
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के निर्माताओं ने अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान (salman khan) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ (inshallah) के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिने बुधवार को ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज की तारीख बदलने की घोषणा की। ‘इंशाअल्लाह’ और ‘सूर्यवंशी’ 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी।

Sooryavanshi का नया पोस्टर out, एक ही फ्रेम में नजर आएं सूर्यवंशी, सिंबा और सिंघम

लेकिन अब रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ उससे पहले 27 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। ‘सूर्यवंशी’ के निर्माता करण जौहर ने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। जौहर ने ट्वीट किया कि ‘अल्टीमेट खिलाड़ी और ब्लॉकबस्टर निर्देशक 27 मार्च, 2020 को प्तसूर्यवंशी के साथ दस्तक रहे हैं ! सलमान को विशेष प्यार

अक्षय भूल गए रवीना के साथ किया रोमांस! लोगों ने किया ट्रोल

वहीं फिल्मों में खुद ही स्टंट करने वाले अक्षय कुमार ने हाल ही में सूर्यवंशी’ के शूट के दौरान की एक तस्वीर शेयर की थी जोकि  सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। इस वायरल फोटो में अक्षय हेलीकॉप्टर पर लटक कर स्टंट करते दिख रहे हैं और बगल में रोहित शेट्टी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। 'सूर्यवंशी' 27 मार्च, 2020 को स्क्रीन पर आने वाली है। यह पहली बार है जब अक्षय ने रोहित के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम किया है।

comments

.
.
.
.
.