Thursday, Jun 01, 2023
-->
akshay-kumar-and-kiara-advani-upcoming-horror-film

'भूल भूलैया' के बाद अब इस हॉरर फिल्म में दिखेंगे अक्षय, ट्रांसजेंडर घोस्ट से होगा सामना

  • Updated on 4/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों सोशल मैसेज पर आधारित हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) को अक्सर अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा गया है। हाल ही में खबर आई है कि अक्षय कुमार बहुत जल्द एक हॉरर फिल्म (horror film) में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके अपोजिट कियारा अडवाणी (kiara advani) को कास्ट किया गया है। यह फिल्म साउथ की पॉपुलर हॉरर फिल्म 'कंचना' (kanchana) का हिंदी रीमेक है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक फिल्म में अक्षय के किरदार को लेकर धोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं। जी हां, फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर घोस्ट के वश में होते दिखेंगे, जहां वो भूतों से ना डरने वाले एक शख्स का रोल प्ले करते नजर आएंगे। 

शाहिद ने 'कबीर सिंह' का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान

बता दें कि इससे पहले अक्षय ने साल 2007 में 'भूल भुलैया' की थी जोकि एक कॉमेडी हॉरर फिल्म थी। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। 

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो करीना कपूर के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में बिजी हैं। 'कमबख्त इश्क' के बाद दोनों एक बार फिर बड़े पर्द पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में दोनों पति- पत्नी के किरदार में दिखाई देंगे। 

'एक भ्रम- सर्व गुण सम्पन्न' की जान्हवी आखिर क्यों पढ़ रही हैं यह रहस्यमयी पुस्तक, हुआ खुलासा

सूत्रों के मुताबिक अक्षय को फिल्म की कहानी एक बार में ही पसंद आ गई और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया। फिल्म की कहानी सेरोगेसी जैसे सबजेक्ट पर आधारित होगी। हाल ही में सेट से  करीना की कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें वो अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं। बता दें कि  ये गेटअप करीना ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए लिया है। 

फिल्म को 'धड़क' के निर्देशक शशांक खेतान के असिस्टेंट राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्खम में अक्षय करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को भी नजर आएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.