Friday, Jun 09, 2023
-->
akshay kumar and nupur sanon starrer filhaal 2 mohabbat song released aljwnt

खत्म हुआ इंतजार, रिलीज हुआ Filhall का सीक्वल 'Filhaal 2- Mohabbat'

  • Updated on 7/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सालों पहले महसूस हुए मोहब्बत के उस दर्द को एक बार फिर से याद दिलाने के लिए साल 2019 में रिलीज हुए अक्षय कुमार और नुपूर सेनन की सुपरहिट सॉन्ग 'Filhall' का सीक्वल 'Filhaal 2 Mohabbat' रिलीज हो गया है।

कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था टीजर
हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर को लोगों ने कितना पसंद किया है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वीडियो को 3 घंटे में ही 7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे। इस गाने के टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- 'फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है…फिलहाल 2- मोहब्बत सॉन्ग 6 जुलाई को रिलीज होगा, तब तक टीजर एंजॉय करें।'

comments

.
.
.
.
.