Tuesday, Sep 26, 2023
-->
akshay kumar cutest birthday wish to twinkle khanna sosnnt

चर्चा में है अक्षय कुमार का ये पोस्ट, इस खूबसूरत अंदाज में ट्विंकल को किया बर्थडे विश

  • Updated on 12/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के पॉवर पैक्ड कपल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने खट्टी-मीठी नोक-झोंक के लिए खूब चर्चा में बने रहते हैं। वहीं आज ट्विंकल अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके अक्की ने अपनी पत्नी के लिए अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। 

जब ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म में काम करने से किया था इनकार, करण ने थप्पड़ मारने की दी थी धमकी

इस खूबसूरत अंदाज में ट्विंकल को किया बर्थडे विश
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि तुम्हारे साथ जिंदगी के महत्तवपूर्ण निर्णय लेने का एक और साल.... मैं बेहद खुश हूं कि जीवन के सारे अहम फैसले मैं तुम्हार साथ मिलकर लेता हूं। हैप्पी बर्थडे टिना। 

वहीं क्या आपको पता है कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से दो बार सगाई की थी। वहीं उस समय डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) ने उन्हें अक्षय से शादी करने के लिए भी मना कर दिया था। दरअसल, जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया था तब ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी। तो उन्होंने अक्षय के सामने एक शर्त रख दी कि अगर फिल्म फ्लॉप हो गई तो वो अक्षय से शादी कर लेंगी। 

ट्विंकल ने शेयर की ट्रक के पीछे लगे अपनी फिल्म की यह तस्वीर, कहा- फिल्म ने दिया दाग..

वहीं दिलचस्प बात तो ये है कि सच में फिल्म फ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए हां बोल दिया। इसी बीच ट्विंकल की मां डिंपल को उनकी एक पत्रकार दोस्त ने अक्षय के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई कि डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल को अक्षय से शादी करने से मना कर दिया। 

ट्विंकल खन्ना ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले अपने पति अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी। ट्विंकल बताती हैं कि 'मैंने अक्षय से कह दिया था कि जब तक वो सेंसिबल और अच्छी फिल्में नहीं करेंगे तब तक मैं दूसरे बच्चे के बारे में नहीं सोचूंगी।' वहीं इसके जवाब में अक्षय ने करण से कहा कि आप समझ सकते हैं मेरे पर क्या बीती होगी। डिंपल कपाड़िया ने फिर अक्षय के सामने एक शर्त रखी। शर्त ये थी कि अक्षय और ट्विंकल को शादी से पहले पूरे 1 साल तक साथ रहना होगा तभी ट्विंकल उनकी पत्नी बनेंगी। इसके बाद ट्विंकल और अक्षय एक साल तक साथ रहे और फिर दोनों की शादी हुई। वहीं इस एक साल में ट्विंकल ने अक्षय के बारे में सबकुछ पता कर लिया। 

बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

अक्षय कुमार को मुंह चिढ़ाती दिखीं ट्विंकल खन्ना, तस्वीर में दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

पति होने के नाते ये है अक्षय की सबसे बुरी आदत, Video हुआ वायरल 

इस वजह से आजकल बेहद परेशान हैं ट्विंकल खन्ना, सोशल मीडिया पर ऐसे किया अपना दर्द बयां 

अक्षय को लेकर ट्विंकल ने कहा- ये सिर्फ मेरा दिमाग खाते हैं, देखें ये मजेदार Video 

ट्विकंल खन्ना की इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को पड़ रही हैं गालियां

ट्विंकल ने लगाया अपने पति अक्षय कुमार पर चोरी का आरोप, देखें वीडियो​​​​​​​ 

दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ट्विंकल ने अक्षय के सामने रखी थी यह शर्त, आज तक निभा रहे हैं...​​​​​​​

Bdy spcl: अक्षय से शादी करने से पहले ट्विंकल ने रखी थी ये अजीब शर्त, मां डिंपल ने किया था मना 

पिता राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर ट्विंकल ने याद किए बचपन के वो दिन​​​​​​​

comments

.
.
.
.
.